Covid-19 symptoms: कोरोना की चपेट में आने के बाद कितने दिनों में लक्षण महसूस होते हैं ? जानिये WHO और CDC ने क्या कहा

By उस्मान | Published: October 5, 2020 11:30 AM2020-10-05T11:30:19+5:302020-10-05T11:30:19+5:30

कोरोना वायरस के लक्षण : आमतौर पर यह समझा जाता है कि कोरोना के लक्षण 14 दिनों के बाद नजर आते हैं

Covid-19 symptoms: WHO said time between exposure to corona and the moment when symptoms start is commonly around five to six days but can range from 1 – 14 days | Covid-19 symptoms: कोरोना की चपेट में आने के बाद कितने दिनों में लक्षण महसूस होते हैं ? जानिये WHO और CDC ने क्या कहा

कोरोना वायरस के लक्षण

Highlightsकोरोना को लेकर अब भी कई नई जानकारी सामने आ रही हैसीडीसी के अनुसार, संपर्क में आने के 2-14 दिन बाद लक्षण दिखाई दे सकते हैं

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा कोविड-19 को महामारी घोषित करने के लगभग सात महीने बाद भी इस बीमारी के बारे में नई जानकारी सामने आ रही हैं। अब तक सभी को यही पता था कि कोरोना की चपेट में आने के बाद किसी को लक्षण महसूस होने में 14 दिनों का समय लगता है। लेकिन अब इस तथ्य को लेकर एक नई जानकारी आई है।

कोरोना वायरस के लक्षण

आमतौर पर कोरोना वायरस के संक्रमण सार्स-को-2 वायरस का इन्क्यूबेशन पीरियड यानी संपर्क में आने के बाद लक्षणों के महसूस होने के बीच का समय 14 दिन माना गया है। इस दौरान मरीज को बुखार, खांसी, गले में खराश, स्वाद या गंद की हानि और दस्त जैसे लक्षण महसूस हो सकते हैं। 

क्या है WHO का कहना

कोरोना के लक्षण अब जल्दी नजर आने लगे हैं। यह बात WHO ने मानी है। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, इस बीच डब्ल्यूएचओ ने अपनी वेबसाइट पर कहा, कोरोना की चपेट में आने के बाद लक्षण शुरू होने में पांच से छह दिनों में भी नजर आ सकते हैं। हालांकि इसके लक्षण 1 से 14 दिनों में ही शुरू होते हैं।

क्या है CDC का कहना

यूएस सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) की इस पर अलग राय है। संस्था का मानना है कि वायरस के संपर्क में आने के 2-14 दिन बाद लक्षण दिखाई दे सकते हैं। सीडीसी के अनुसार, एक अध्ययन में कहा गया है कि कोरोना के 97.5 प्रतिशत लोगों को संक्रमण के 11.5 दिनों के भीतर लक्षण महसूस हो सकते हैं।

क्या है स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना

इस पर भारत के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की राय भी सीडीसी से मिलती जुलती है। मंत्रालय का कहना है कि कोरोना की चपेट में आए मरीज को लक्षण महसूस होने में 14 दिनों का समय लग सकता है। 

भारत में कोरोना के मामले 66 लाख पार

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 903 मरीजों की मौत हुई जिससे मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,02,685  हो गई। वहीं एक दिन में 74,442 और लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 66,23,816 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से यह जानकारी दी गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले जहां 65 लाख से पार पहुंच गये वहीं इससे स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी 55 लाख से ज्यादा हो गई।

इसके साथ ही देश में इस संक्रमण से स्वस्थ होने की दर 84.13 फीसदी हो गई है। आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 55,86,704 है। देश में फिलहाल 9,34,427  कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा है जो कि कुल मामलों का 14.32 फीसदी है। कोविड-19 मृत्यु दर अब घटकर 1.55 फीसदी रह गई है।

देश में सात अगस्त को कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 20 लाख के आंकड़े को पार कर गए थे। इसके बाद यह आंकड़ा 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से पार हो गया। वहीं 16 सितंबर को 50 लाख और 28 सितंबर को 60 लाख के पार हो गया।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार तीन अक्टूबर तक 7,89,92,534 नमूनों की जांच हुई है जबकि शनिवार को 11,42,131 नमूनों की जांच हुई।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

Web Title: Covid-19 symptoms: WHO said time between exposure to corona and the moment when symptoms start is commonly around five to six days but can range from 1 – 14 days

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे