कोरोना टेस्टिंग किट CoviSelf की बिक्री शुरू, घर पर खुद कर सकेंगे टेस्ट, 15 मिनट में मिलेगा रिजल्ट, जानें कीमत
By उस्मान | Updated: June 4, 2021 09:08 IST2021-06-04T09:05:23+5:302021-06-04T09:08:09+5:30
इस किट के जरिये आप घर पर खुद कर सकेंगे कोरोना की जांच

कोरोना वायरस टेस्ट किट
कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच पुणे स्थित एक डायग्नोस्टिक्स फर्म ने कोविड-19 की जांच करने वाली एक सेल्फ-टेस्टिंग किट की शिपिंग शुरू कर दी है. इसके जरिये आप घर पर खुद कोरोना की जांच कर सकते हैं।
इस किट का नाम 'कोविसेल्फ' (CoviSelf) है। बताया जारा है कि यह किट फिलहाल फार्मेसिस और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। मेडिकल संस्था ICMR ने मई में इस किट को मंजूरी दे दी थी। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसक परिणाम केवल 15 मिनट में आ सकता है।
इस किट को मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस ने बनाया है और इसकी कीमत 250 रुपये रखी गई है। इसे देश की पहली कोरोना होम-टेस्ट किट बताया जा रहा है। कंपनी ने पिछले साल भारत को अपना पहला आरटी-पीसीआर टेस्ट किट भी दिया था जो अब आमतौर पर कोविड-19 टेस्ट के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
MyLab’s starts shipping COVID-19 self-test kit, #CoviSelf; To be available at pharmacies and on Flipkart@MylabSolutions@MugdhaCNBCTV18pic.twitter.com/Qcnmf9tnah
— CNBC-TV18 (@CNBCTV18Live) June 3, 2021
मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस के प्रबंध निदेशक हसमुख रावल ने कहा कि वर्तमान में प्रति सप्ताह 70 लाख परीक्षण किट की क्षमता है और जून की शुरुआत तक इसे बढ़ाकर 1 करोड़ परीक्षण किट कर दिया जाएगा। इसके प्रत्येक पैक में एक क्यूआर कोड होता है जिसे ऐप पर रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए परीक्षण के परिणाम के साथ दर्ज किया जाना चाहिए।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, ICMR दिशानिर्देशों के अनुसार इस किट का इस्तेमाल बिना लक्षणों वाले लोगों और तत्काल किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों द्वारा किया जा सकता है। इसक फायदा यह हो गा कि कोरोना का जांच करने हेतु इस किट का इस्तेमाल करने के लिए मेडिकल एक्सपर्ट की जरूरत नहीं होगी।
इस बीच ICMR ने दोहराया है कि ऐसे लोग जिनमें लक्षण नहीं हैं और RAT टेस्ट कराने के बाद रिपोर्ट निगेटिव है, उन्हें तुरंत RTPCR परीक्षण करवाना चाहिए।
प्रत्येक किट के उपयोग करने के निर्देश और परीक्षण के बाद इसे सुरक्षित रूप से निपटाने के लिए एक बायोहाज़र्ड बैग प्रदान किया जाएगा। असुविधा को कम करने के लिए परीक्षण को नाक के स्वैब का उपयोग करके किया जाता है।
CoviSelf की कीमत और रिपोर्ट टाइम
CoviSelf का 15 मिनट में परिणाम आ जाएगा। इसके इस्तेमाल करने के बावजूद अगर कोई निगेटिव आता है और कोरोना जैसे लक्षण रहते हैं, तो उन्हें अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। इस टेस्ट किट की कीमत 250 रुपये है और कंपनी कुछ दिनों के भीतर इसकी शिपिंग शुरू कर देगी।
मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस के प्रबंध निदेशक हसमुख रावल ने कहा है कि देश अब तक के सबसे बड़े संकट से गुजर रहा है। ऐसे में CoviSelf लोगों की जान बचाने में मदद करेगा।