Covid-19: हर 16 सेकंड में एक व्यक्ति की जान ले रहा है कोरोना, मृतकों की संख्या 1 मिलियन पार, इन 3 तरीकों से करें बचाव

By उस्मान | Published: September 29, 2020 12:36 PM2020-09-29T12:36:41+5:302020-09-29T12:36:41+5:30

WHO ने हाल ही में कहा है कि कोरोना से 20 लाख से ज्यादा मौत हो सकती हैं

Coronavirus update: total deaths and cases of covid-19 in world and India, USA and Brazil, morality rate, recovery rate, test, and active cases, corona prevention tips in Hindi | Covid-19: हर 16 सेकंड में एक व्यक्ति की जान ले रहा है कोरोना, मृतकों की संख्या 1 मिलियन पार, इन 3 तरीकों से करें बचाव

कोरोना वायरस

Highlightsकोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा एक मिलियन पारकोरोना वायरस से हर 24 घंटे में 5,400 से अधिक की मौत अब तक 1,006,459 लोगों की मौत

कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा एक मिलियन को पार कर गया है। चीन से निकले इस खतरनाक वायरस से सबसे ज्यादा मौतें संयुक्त राज्य अमेरिका में हुई हैं, इसके बाद ब्राजील और भारत का स्थान है। इन तीन देशों में विश्व स्तर पर लगभग 45 प्रतिशत मौतें होती हैं।

इंडियन एक्सप्रेस ने रॉयटर्स के हवाले से लिखा है,कोरोना वायरस से हर 24 घंटे में 5,400 से अधिक लोग मर रहे हैं। इसका मतलब यह हुआ कि बीमारी से प्रति घंटे 226 लोग मर रहे हैं या फिर हर 16 सेकंड में एक व्यक्ति की मौत हो रही है।

वर्ल्डओमीटर के अनुसार, दुनियाभर में कोरोना से अब तक 1,006,459 लोगों की मौत हो गई है। सबसे ज्यादा मौत अमेरिका में (209,808) उसके बाद ब्राजील में (142,161) और उसके बाद भारत में (96,351) लोगों की मौत हुई है।

दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 33,556,760 हो गई है जबकि कुल संक्रमितों में से 33,556,760 ठीक हुए हैं।

भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 96,318

भारत में करीब एक महीने बाद मंगलवार को कोविड-19 के एक दिन में 75 हजार से कम नए मामले सामने आए और एक हजार से कम लोगों की मौत हुई है। वहीं, संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की कुल संख्या भी 51 लाख से अधिक हो गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 70,589 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 61,45,291 हो गए। वहीं 776 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 96,318 हो गई।

आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की कुल संख्या  51,01,397 हो गई है। इसी के साथ देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 83.01 प्रतिशत हो गई।

हाल हो में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि अगर सभी देश कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए समान रूप से काम नहीं करेंगे, तो 'यह असंभव नहीं है' कि मरने वालों की संख्या दोगुनी हो सकती है। 

आंकड़ा अकल्पनीय है, लेकिन यह 'असंभव नहीं'

 सीएनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, डब्ल्यूएचओ के स्वास्थ्य आपात कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक माइक रयान ने कहा, 'यह निश्चित रूप से अकल्पनीय है, लेकिन यह 'असंभव नहीं' है, क्योंकि अगर हम नौ महीनों में 1 मिलियन लोगों की मौत होते हुए देखा है। अगर अगले नौ महीनों में कोई प्रभावी टीका नहीं मिलता है, तो कोरोना वायरस से मृत्यु का आंकड़ा 2 मिलियन हो सकता है। 

रयान ने कहा, 'असली सवाल यह है कि क्या हम सामूहिक रूप से इस बात के लिए तैयार हैं कि इस नंबर से बचने के लिए हमें क्या करना है?

इलाज में हुई प्रगति

रयान ने कहा, 'कोविड-19 की दर में धीरे-धीरे गिरावट आई है क्योंकि वैज्ञानिकों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने ऑक्सीजन के बेहतर उपयोग और स्टेरॉयड डेक्सामेथासोन के माध्यम से गंभीर रूप से बीमार रोगियों के इलाज में प्रगति की है। 

रयान ने कहा, 'यदि विश्व के नेता कोरोना के उपायों को बेहतर ढंग से लागू नहीं करते हैं, तो कोविड-19 वैक्सीन के व्यापक रूप से उपलब्ध होने से पहले 2 मिलियन या उससे अधिक लोगों की मौत हो सकती है। 

सभी देशों को उठाने होंगे ठोस कदम

उन्होंने कहा, 'इस रणनीतिक दृष्टिकोण के हर पहलू पर अब कार्रवाई का समय है। सभी को परीक्षण, मरीजों के पहचान, देखभाल, स्वच्छता, मास्क और टीकों जैसी बातों का ध्यान रखना चाहिए। अगर हम सबने मिलकर कदन नहीं उठाए तो दो मिलियन का आंकड़ा तो तय है जोकि दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है।

Web Title: Coronavirus update: total deaths and cases of covid-19 in world and India, USA and Brazil, morality rate, recovery rate, test, and active cases, corona prevention tips in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे