Covid update: देश में कोरोना से अब तक 4.39 लाख लोगों की मौत, दिल्ली में खुले स्कूल, जानें कोरोना का पूरा अपडेट

By उस्मान | Published: September 1, 2021 10:50 AM2021-09-01T10:50:06+5:302021-09-01T10:52:44+5:30

देश में संक्रमितों की संख्या बुधवार को बढ़कर 3,28,10,845 हो गई

coronavirus update in India: total cases, total deaths due to covid in India, delhi school reopen update, covid full update in Hindi | Covid update: देश में कोरोना से अब तक 4.39 लाख लोगों की मौत, दिल्ली में खुले स्कूल, जानें कोरोना का पूरा अपडेट

कोरोना वायरस अपडेट

Highlightsदेश में संक्रमितों की संख्या बुधवार को बढ़कर 3,28,10,845 हो गईउपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर अब 3,78,181 हो गईमृतक संख्या बढ़कर 4,39,020 हो गई

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 41,965 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बुधवार को बढ़कर 3,28,10,845 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर अब 3,78,181 हो गई है। 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण से 460 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,39,020 हो गई। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,78,181 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.15 प्रतिशत है। 

पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 7,541 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.51 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 52,31,84,293 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 16,06,785 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई। 

दैनिक संक्रमण दर 2.61 प्रतिशत है। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.58 प्रतिशत है, जो पिछले 68 दिन से तीन प्रतिशत से कम है। देश में अभी तक कुल 3,19,93,644 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। 

दिल्ली में कोविड-19 के कड़े दिशा-निर्देशों के बीच खुले स्कूल

दिल्ली में कोविड-19 वैश्विक महामरी के कारण लंबे समय से बंद स्कूल आखिरकार नौंवी से बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए बुधवार को खुल गए। राष्ट्रीय राजधानी के कुछ संस्थानों ने अब भी थोड़े समय तक छात्रों को परिसर में नहीं बुलाने का फैसला किया है। 

मौजूदा स्थिति का आकलन करने के बाद कुछ सप्ताह में खुल सकते हैं। दिल्ली सरकार ने स्पष्ट किया था कि किसी भी छात्र को स्कूल आने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा और इसके लिए अभिभावकों की अनुमति अनिवार्य होगी। पू

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने भी स्कूल फिर से खोलने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये हैं। इन दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि सभी की अनिवार्य रूप से ‘थर्मल स्क्रीनिंग’ हो, भोजनावकाश चरणबद्ध तरीके से हो, कक्षा में विद्यार्थियों के बीच उचित दूरी का पालन हो और आंगुतकों को आने से रोका जाए। 

प्राधिकरण ने कहा कि कोविड-19 निरुद्ध क्षेत्रों में रहने वाले विद्यार्थियों, शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को स्कूलों और कॉलेजों में आने की अनुमति नहीं होगी। 

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ) 

Web Title: coronavirus update in India: total cases, total deaths due to covid in India, delhi school reopen update, covid full update in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे