Covid-19: भारत में कोरोना के कुल मामलों में से 41.53% अकेले सितंबर में, अब तक 1 लाख के करीब मौत

By उस्मान | Published: October 1, 2020 04:04 PM2020-10-01T16:04:28+5:302020-10-01T16:04:28+5:30

देश में कोरोना से अब तक करीब एक लाख लोगों की मौत हो गई है

Coronavirus update in India: covid-19 new cases, total cases, total deaths in India | Covid-19: भारत में कोरोना के कुल मामलों में से 41.53% अकेले सितंबर में, अब तक 1 लाख के करीब मौत

कोरोना वायरस

Highlightsठीक होने के मामले में भारत पहले स्थान परभारत दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश12 दिन में पार हो गया 60 लाख का आंकड़ा

कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। चीन से निकले इस खतरनाक वायरस से देश में 63,12,584 लोग संक्रमित हो गए हैं और करीब एक लाख लोगों की मौत हो गई है।

हैरान करने वाली बात यह है कि अब तक के कुल 60 लाख से अधिक मामलों में से 41.53 प्रतिशत केवल सितंबर में सामने आये। इस महीने में संक्रमण के 26,21,418 मामले सामने आये, जबकि इस महामारी से 33,390 संक्रमित मरीजों की बीते महीने मौत भी हुई। 

देश में संक्रमितों की संख्या 63 लाख पार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 के 86,821 नये मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 63,12,584 हो गये। इनमें 26,21,418 मामले सितंबर में सामने आये। पिछले महीने इस रोग से 33,390 मरीजों की मौत भी हुई, जो अब तक इस बीमारी से हुई कुल मौतों का करीब 33.84 प्रतिशत है। 

ठीक होने के मामले में भारत पहले स्थान पर
सितंबर में 24,33,319 मरीज इस रोग से उबरे, जो देश में अब तक संक्रमण मुक्त हुए कुल 52,73,201 मरीजों का करीब 46.15 प्रतिशत है। अमेरिका स्थित जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी (जेएचयू) के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के उबरने के दृष्टिकोण से भारत पहले स्थान पर है, जिसके बाद ब्राजील और अमेरिका का नंबर आता है। 

भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख की संख्या को पार कर गये थे। 16 सितंबर को यह संख्या बढ़ कर 50 लाख से अधिक, जबकि 28 सितंबर को बढ़ कर यह 60 लाख के आंकड़े को भी पार कर गई। 

12 दिन में पार हो गया  60 लाख का आंकड़ा
देश में कोवड-19 के मामले को एक लाख के आंकड़े तक पहुंचने में 110 दिन लगे, 10 लाख को पार करने में और 59 दिन लगे थे। संक्रमण के मामले 21 दिनों में 10 लाख से सीधे 20 लाख पर पहुंच गये। इसके बाद इसे 30 लाख के आंकड़े को पार करने में और 16 दिन लगे। वहीं, 40 लाख को पार करने में और 13 दिन, 50 लाख को पार करने में और 11 दिन तथा 60 लाख के आंकड़े को पार करने में और 12 दिन लगे। 

मरीजों के ठीक होने की दर 83.53 फीसदी
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोविड-19 के 52,73,201 मरीज अब तक इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं। मरीजों के ठीक होने की दर 83.53 फीसदी है। आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से और 1,181 मरीजों की मौत हुई। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी कोविड-19 के 9,40,705 मरीज उपचाराधीन हैं।  

कोरोना को रोकने के WHO के सुझाव
डब्ल्यूएचओ के स्वास्थ्य आपात कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक माइक रयान ने कहा, 'यह निश्चित रूप से अकल्पनीय है, लेकिन यह 'असंभव नहीं' है, क्योंकि अगर हमने नौ महीनों में 1 मिलियन लोगों की मौत होते हुए देखा है। अगर अगले नौ महीनों में कोई प्रभावी टीका नहीं मिलता है, तो कोरोना वायरस से मृत्यु का आंकड़ा 2 मिलियन हो सकता है। 

रयान ने कहा, 'यदि विश्व के नेता कोरोना के उपायों को बेहतर ढंग से लागू नहीं करते हैं, तो कोविड-19 वैक्सीन के व्यापक रूप से उपलब्ध होने से पहले 2 मिलियन या उससे अधिक लोगों की मौत हो सकती है। उन्होंने कहा, 'इस रणनीतिक दृष्टिकोण के हर पहलू पर अब कार्रवाई का समय है। सभी को परीक्षण, मरीजों के पहचान, देखभाल, स्वच्छता, मास्क और टीकों जैसी बातों का ध्यान रखना चाहिए। अगर हम सबने मिलकर कदन नहीं उठाए तो दो मिलियन का आंकड़ा तो तय है जोकि दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है।

Web Title: Coronavirus update in India: covid-19 new cases, total cases, total deaths in India

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे