लाइव न्यूज़ :

Coronavirus treatment : कोरोना को तेजी से फैलने से रोक सकती है ये खास किट, बाजार में आएगी जल्द

By उस्मान | Updated: March 13, 2020 15:31 IST

दुनियाभर के लगभग 150 देशो में फैल चुका है कोरोना वायरस, तीन हजार से ज्यादा लोगों के मौत

Open in App

चीन का घातक कोरोना वायरस महामारी का रूप ले चुका है। दुनियाभर के 150 से ज्यादा देशों में एक लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हैं और यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। मौत के इस वायरस से दुनियाभर में तीन हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है और चीन में सबसे ज्यादा लोग मरे हैं।

हालांकि चीन में इसका प्रसार कम हुआ है लेकिन इटली और ईरान सहित सैकड़ों देशों में इसका प्रसार तेजी से बढ़ा है। दुर्भाग्यवश कोरोना का अभी तक कोई इलाज नहीं है लेकिन वैज्ञानिक इसका इलाज खोजने में जुटे हुए हैं। 

हाल ही में यूनिवर्सिटी ऑफ फिलीपींस (यूपी) के वैज्ञानिकों ने एक किट बनाई है, जो कोरोना वायरस के प्रसार को धीमा करने में मदद कर सकती है। इससे देश भर के अस्पतालों को सशक्त बनाने में मदद मिलेगी ताकि मरीजों का टेस्ट करके उनका बेहतर इलाज किया जा सके।  

रैपलर पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार,  इस किट को बनाने वाले डॉक्टर राउल डेस्टुरा ने बताया कि फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) से हरी झंडी मिलने के बाद, उनकी टीम देश भर के संबंधित अस्पतालों में जल्द ही इस टेस्ट किट का इस्तेमाल शुरू कर देगी। 

आमतौर पर इस तरह की किट का इस्तेमाल करने से पहले दो परीक्षणों से गुजरना पड़ता है जिसमें प्रयोगशाला प्रदर्शन परीक्षण और क्षेत्र सत्यापन अध्ययन शामिल हैं। GenAmplifyTM COVID-19 rRT-PCR नाम की इस किट का प्रयोगशाला प्रदर्शन परीक्षण हो चुका है और क्षेत्र सत्यापन के लिए एफडीए से आवेदन किया गया है। 

राउल डेस्टुरा ने कहा है कि इस किट के बाजार में आने में अभी दो से तीन हफ्ते का समय लग सकता है। इस किट में एचआईवी और हेपेटाइटिस जैसी अन्य बीमारियों के लिए मौजूद किट की तरह पीसीआर तकनीक का उपयोग किया जाता है। 

कोरोना वायरस के लक्षण

कोरोना वायरस के लक्षणों में बुखार, खांसी, सांस की कमी, गले में खराश, सिरदर्द, छींक आना और किडने फेलियर आदि शामिल हैं, अगर आपको ये लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो आपको यह टेस्ट कराना चाहिए। इसके अलावा अगर आप हाल ही में आपने ऐसे देश की यात्रा की है, जहां संक्रमण फैला हुआ है तो आपको किसी भी कीमत पर इसकी जांच करानी चाहिए।

कोरोना वायरस से बचने के उपाय

खांसने, छीकने, बीमारी व्यक्ति को हाथ लगाने, खाना बनाते समय, कूड़ा उठाने, खाने के बाद, बाहर से आने के बाद अपने हाथों को साबुन और पानी से धोयें छींकते और खांसते समय अपने मुंह और नाक को कवर रखेंइस्तेमाल किये गए टिश्यू को बंद कूड़ेदान में फेंकें छींकते या खांसते समय अपनी आस्तीन को ऊपर रखें फ्लू जैसे लक्षणों से पीड़ित लोगों के पास जाने से बचेंमीट और अंडे को अच्छी तरह पकाकर खायें मीट काटने के लिए हर बार चाकू को अच्छी तरह धोकर यूज करें कच्चे मीट को हाथ में पकड़ने के बाद भी हाथ को अच्छी तरह धोयें बीमार पशु का मीट खाने से बचें किसी भी तरह के पशु उत्पाद को हाथ लगाने के बाद हाथों को धोयें मोहल्ले के किसी भी पालतू या आवारा पशु से दूर रहें बुखार और खांसी से पीड़ित किसी भी व्यक्ति के पास जाने से बचेंयदि आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई हो रही है, तो जल्दी से चिकित्सक के पास जायेंजानवरों और फार्म में काम करने वाले लोगों से दूर रहें कच्चे या अधपके पशु उत्पादों के सेवन से बचेंअपने घर में दिन में कम से कम दो बार पोंछा लगायेंसफाई के दौरान हाथों में ग्लव्स पहनें

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियाहेल्थ टिप्समेडिकल ट्रीटमेंट
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यडॉ. रोहित माधव साने को “Personality of the Year 2025” का सम्मान

स्वास्थ्य12 से 13 वर्ष, तंबाकू, शराब, भांग या अन्य नशीले पदार्थों का सेवन?, 8वीं, 9वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के 5900 से अधिक छात्रों से प्रश्न, सर्वेक्षण में खुलासा

स्वास्थ्यबिहार हेल्थ विभागः टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन, ठेले पर स्वास्थ्य सिस्टम, बिहार में आम बात?, आखिर क्यों स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक थपथपा रहे हैं पीठ?

स्वास्थ्यबाप रे बाप?, हर दिन JK में 38 कैंसर केस, 5 साल में 67037 का आंकड़ा और 2024 में 14000 नए मामले

स्वास्थ्य1,738 पुरुषों की जांच, क्या दवा हिंसा और घरेलू हिंसा को कम कर सकती?, देखिए रिपोर्ट में बेहद दिलचस्प खुलासा