Coronavirus Remedies : कोरोना से बचने के लिए रोजाना दोनों नासिकाओं में डालें इस तेल की सिर्फ दो बूंदें, ये 3 चीज भी हैं असरदार

By भाषा | Updated: March 20, 2020 17:55 IST2020-03-20T17:55:14+5:302020-03-20T17:55:14+5:30

कोरोना वायरस के लिए अभी तक कोई स्थायी इलाज नहीं मिला है लेकिन डॉक्टर और वैज्ञानिक लगातार इसके लिए दवा खोजने में जुटे हैं।

Coronavirus prevention tips : Coronavirus or covid-19 home remedies, Ayurveda remedies, Homeopathy and Yunani medicine | Coronavirus Remedies : कोरोना से बचने के लिए रोजाना दोनों नासिकाओं में डालें इस तेल की सिर्फ दो बूंदें, ये 3 चीज भी हैं असरदार

Coronavirus Remedies : कोरोना से बचने के लिए रोजाना दोनों नासिकाओं में डालें इस तेल की सिर्फ दो बूंदें, ये 3 चीज भी हैं असरदार

Coronavirus Treatment : कोरोना वायरस के लिए अभी तक कोई स्थायी इलाज नहीं मिला है लेकिन डॉक्टर और वैज्ञानिक लगातार इसके लिए दवा खोजने में जुटे हैं। कोरोना से बचने का उपाय सिर्फ सुरक्षा है। हालांकि एक्सपर्ट यह मान रहे हैं कि जी लोगों का इम्युनिटी सिस्टम मजबूत होते हैं उन्हें इससे बचने और इसके इलाज में ज्यादा मदद मिल सकती है। यही वजह है कि कुछ एक्सपर्ट आयुर्वेदिक उपायों पर भी ध्यान देने के सलाह दे रहे हैं।  

कोरोना से बचने के लिए एक सलाह केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद यसो नाइक ने भी दी है। उन्होंने हाल ही में लोकसभा में बताया कि एक अनुसंधान परिषदों ने कोरोना से बचाव के लिए पारंपरिक पद्धति पर आधारित कई चेतावनी एवं उपाए जारी किये गए जिसमें एक उपाय के तौर पर रोजाना दोनों नासिकाओं में दो दो बूंद तिल का तेल डालने का सुझाव दिया गया है। 

नाइक ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। इसमें साथ ही कहा गया है कि यह सलाह केवल सूचना के लिये हैं और इसे केवल पंजीकृत आयुर्वेद चिकित्सकों के परामर्श से अपनाया जाए। 

उन्होंने कहा, 'एक रहस्मय नया कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। पूरा विश्व इससे भयभीत है। मंत्रालय के तहत अनुसंधान परिषदों ने भारतीय पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी पर आधारित चेतावनी जारी की है। 

शेषमणि वटी भी है मददगार
आयुष मंत्रालय की ओर से जारी रोकथाम प्रबंधन एवं रोकथाम उपाए में कहा गया है कि कोरोना की रोकथाम के लिए उपायों के तौर पर शेषमणि वटी 500 मिलीग्राम, दिन में दो बार गर्म पानी के साथ लें। 

यूनानी दवा अर्क अजीब
मंत्रालय ने कहा कि आयुर्वेदिक परंपराओं के तहत कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण प्रबंधन में कुछ यूनानी उपयोगी दवाएं हैं जिनमें अर्क अजीब की 4.8 बूंदें ताजे पानी में लें और दिन में चार बार इस्तेमाल करें।

होम्योपैथी दवा आर्सेनिकम एल्बम
इसी प्रकार 10 मिली शरबत नाजला 100 मिली गुनगुने पानी में दो बार रोजाना पिएं । इसमें कहा गया है कि विशेषज्ञों के समूह ने परस्पर यह सिफारिश की है कि होम्योपैथी दवा आर्सेनिकम एल्बम 30 संभावित कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ रोग निरोधी दवा के रूप में ली जा सकती है। 

आर्सेनिकम एल्बम 30 की एक खुराक तीन दिनों तक रोजाना खाली पेट लेने की भी सलाह दी गई है। अगर समुदाय में कोरोना वायरस का संक्रमण मौजूद हो तो यह खुराक एक महीने के बाद दोहराई जानी चाहिए।

कोरोना वायरस से दुनियाभर में अब तक 10,406 लोगों की मौत हो गई है और करीब 180 देशों के 253,085 लोग संक्रमित हैं और यह आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। इनमें सबसे ज्यादा मौत इटली में 3,405 और उसके बाद चीन में 3,248 मौत हुई हैं। इसके बाद ईरान में 1,284 और स्पेन में 831 लोगों की जान गई है। भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 195 हो गई है। कोरोना वायरस से भारत में अब तक चार लोगों की मौत हुई है। इनमें से 20 मरीज सही हो चुके हैं।   

Web Title: Coronavirus prevention tips : Coronavirus or covid-19 home remedies, Ayurveda remedies, Homeopathy and Yunani medicine

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे