Coronavirus : होली मिलन समारोह में कोरोना वायरस से बचने के उपायों पर चर्चा, मुफ्त बांटें गए फेस मास्क

By उस्मान | Updated: March 9, 2020 17:34 IST2020-03-09T17:34:49+5:302020-03-09T17:34:49+5:30

कोरोना वायरस को लेकर देशभर में चल रहे हैं जागरूकता अभियान

coronavirus precaution tips : KW6 group organised distribute face mask in Holi milan samaroh | Coronavirus : होली मिलन समारोह में कोरोना वायरस से बचने के उपायों पर चर्चा, मुफ्त बांटें गए फेस मास्क

Coronavirus : होली मिलन समारोह में कोरोना वायरस से बचने के उपायों पर चर्चा, मुफ्त बांटें गए फेस मास्क

भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच लोगों में वायरस को लेकर जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से केडब्ल्यू समूह द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में लोगों को कोरोना वायरस से बचने और सचेत रहने पर भी चर्चा हुई। यह आयोजन केडब्ल्यू ग्रुप के गाजियाबाद के राज नगर में खुलने वाले दिल्ली-6 मॉल में किया गया। 

होली मिलन समारोह काफी खास रहा क्योंकि इस मिलन समारोह का मकसद होली की हुल्लड़बाजी नहीं बल्कि दुनिया के सामने एक बड़ी चुनौती बनकर उभरी कोरोना वायरस की बीमारी रही। 

होली मिलन सामारोह के जरिए  केडब्ल्यू ग्रुप के एमडी पंकज कुमार जैन ने लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने का काम किया। एमडी ने समारोह में पहुंचे सभी अतिथियों से मिलकर कोरोना वायरस से बचाव और सुरक्षा के उपायों पर चर्चा की। उन्होंने लोगों को इस बीमारी से खुद को बचाने के लिए कई अहम सुझाव दिए। 

ओयजन में ना सिर्फ लोगों को जागरुक किया गया बल्कि कोरोना के वायरस से बचाने के लिए लोगों के बीच मास्क और हैंड सैनिटाइजर जैसी चीजों का वितरण किया गया ताकि लोग इस वायरस से खुद को बचा सके। 

इस मिलन का उद्देश्य न सिर्फ होली का जश्न मनाना था बल्कि वायरस से जुड़े नए खतरों के बारे में जागरूकता पैदा करने वाला यह सत्र लोगों को संक्रमण का शिकार होने से बचाने के उपायों पर भी केंद्रित था। 

पंकज कुमार ने कहा, 'एक जिम्मेदार समूह के तौर पर हम हर किसी को कोरोना के खिलाफ शिक्षित करने के लिए प्रयासरत रहेंगे। इस मिलन समारोह के जरिये हम आगामी हालात के लिए लोगों में कोरोना वायरस से बचाव और सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना चाहते हैं। 

भारत में कोरोना वायरस के चार नये मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 43 पर पहुंच गई है। नए मामले दिल्ली, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर और केरल के एर्णाकुलम में सामने आये हैं। देश में कोरोना वायरस से अब तक किसी की भी मौत की खबर नहीं है। 

कोविड-19 की जांच के संबंध में लिए गए कुल 3,003 नमूनों में से 43 की जांच पॉजिटिव पाई गई जबकि 2,694 निगेटिव निकले। इनमें केरल के वे तीन मरीज भी थे जिन्हें पिछले महीने सेहत में सुधार आने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। 

Web Title: coronavirus precaution tips : KW6 group organised distribute face mask in Holi milan samaroh

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे