Coronavirus : करीब 100 देशों के 1 लाख लोग कोरोना वायरस से पीड़ित, 3497 की मौत, भारत में 31 मरीज

By उस्मान | Updated: March 7, 2020 11:19 IST2020-03-07T11:19:29+5:302020-03-07T11:19:29+5:30

Coronavirus : भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 31 हो गई है।

Coronavirus or covid-19 outbreak latest updates : death toll rises, actives cases, total cases, effective country, new cases, Indian cases | Coronavirus : करीब 100 देशों के 1 लाख लोग कोरोना वायरस से पीड़ित, 3497 की मौत, भारत में 31 मरीज

Coronavirus : करीब 100 देशों के 1 लाख लोग कोरोना वायरस से पीड़ित, 3497 की मौत, भारत में 31 मरीज

चीन के इस घातक वायरस से दुनियाभर में 3,497 लोगों की मौत हो गई है जिसमें सबसे ज्यादा चीन में 3,070 मौत हुईं। इसके बाद इटली 197 और ईरान 124 मौत के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर है। मौत के इस वायरस से दुनियाभर में 102,237 लोग प्रभावित हैं। 

चीन में सबसे ज्यादा मौत
चीन में कोरोना वायरस से शनिवार को 28 और लोगों की मौत हो गई जिससे इस विषाणु से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,070 पहुंच गई है। चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। इसके बाद इटली 197 और ईरान 124 मौत के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर है।

दुनियाभर में कोरोना वायरस से 100,000 से अधिक लोग संक्रमित
मौत के इस वायरस से दुनियाभर में अब तक 102,237 लोग प्रभावित हैं जिनमें से 80,651 मामले चीन में सामने आए हैं। यह आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। वायरस की चपेट में आने के बाद 57,622 लोगों का इलाज हुआ है।

करीब 100 देश चपेट में
पिछले साल दिसंबर में चीन से फैलने शुरु हुए वायरस ने 97 देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को कहा कि देश में शुक्रवार को इस वायरस के संक्रमण के 99 नए मामले सामने आये हैं और 28 लोगों की मौत हो गई है। 

भारत में 31 मरीज
भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 31 हो गई है। दिल्ली-एनसीआर में 18, आगरा में 6, जयपुर में 2, केरल में 3, तेलंगाना में 1 और छत्तीसगढ़ में 1 मामला है। केरल के तीनों मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी मिल गई है। 

अमेरिकी तट पर खड़े जहाज पर सवार 21 लोग संक्रमित
अमेरिका में सैन फ्रांसिस्को के तट पर खड़े क्रूज जहाज पर सवार 21 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने शुक्रवार को कहा, ‘‘जिन लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है उनमें से 19 चालक दल के सदस्य तथा दो यात्री हैं।’’

पेंस ने बताया कि जहाज को इस सप्ताहांत तक एक गैर वाणिज्यिक डॉक तक लाया जाएगा और सभी 3,533 यात्रियों तथा चालक दल के सदस्यों की जांच की जाएगी। ग्रैंड प्रिंसेस नाम का यह जहाज बुधवार से सैन फ्रांसिस्को में फंसा है। इसमें सवार दो लोगों के कोरोना वायरस की चपेट में आने का पता चला था। इनमें से एक की बाद में मौत हो गई थी।

Web Title: Coronavirus or covid-19 outbreak latest updates : death toll rises, actives cases, total cases, effective country, new cases, Indian cases

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे