COVID-19: भारत में कोरोना के 1.20 करोड़ से अधिक मामले, जल्द आएगा तीसरा टीका स्पूतनिक-5

By उस्मान | Published: March 29, 2021 02:54 PM2021-03-29T14:54:48+5:302021-03-29T14:54:48+5:30

कोरोना वायरस अपडेट : भारत में जल्द शुरू हो सकता है रूसी टीका स्पुतनिक

Coronavirus latest update in India: total cases, total deaths in India, coronavirus related latest news update in Hindi | COVID-19: भारत में कोरोना के 1.20 करोड़ से अधिक मामले, जल्द आएगा तीसरा टीका स्पूतनिक-5

कोरोना वायरस

फार्मा क्षेत्र की कंपनी डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज को उम्मीद है कि रूसी कोरोना वायरस रोधी टीके स्पूतनिक-5 को अगले कुछ सप्ताह में भारतीय औषधि नियामकों से मंजूरी मिल जाएगी। कंपनी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

कंपनी के सीईओ, एपीआई और सर्विसेज, दीपक सापरा ने कहा, 'हमें अगले कुछ सप्ताह में मंजूरी मिलने की उम्मीद है। यह दो खुराक का टीका होगा। आप पहली खुराक लेने के बाद दूसरी खुराक 21वें दिन लेंगे। 

उन्होंने कहा कि टीका लेने के 28वें और 42वें दिन के बीच प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो जाएगी। इसलिए यह दो खुराक का टीका है और हमें अगले कुछ सप्ताह में यह मिलने की उम्मीद है।' 

उन्होंने बताया कि डॉ रेड्डीज ने स्पूतनिक-5 टीका भारत में लाने के लिए ‘रशिया डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड’ के साथ करार किया है।  

एक दिन में कोरोना के 68,020 नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 68,020 नए मामले सामने आए जो कि इस साल प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की सर्वाधिक संख्या है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों में बताया गया कि इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1.20 करोड़ से अधिक हो गए हैं। आंकड़ों के अनुसार लगातार 19वें दिन संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी गई। 

वर्तमान में देश में कोविड-19 के 5,21,808 मरीज उपचाराधीन हैं जो कि कुल मामलों का 4.33 प्रतिशत है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के ठीक होने दर घटकर 94.32 प्रतिशत रह गई है। 

एक दिन में संक्रमण के 68,020 मामले सामने आए जो कि पिछले साल 11 अक्टूबर से लेकर अब तक की अवधि में प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,20,39,644 हो गए हैं। पिछले एक दिन में कोविड-19 से 291 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 1,61,843 पर पहुंच गई। 

पिछले साल 11 अक्टूबर को एक दिन में संक्रमण के 74,383 नए मामले सामने आए थे। इस साल 12 फरवरी को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,35,926 थी जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत था और यह प्रतिदिन सामने आने वाली उपचाराधीन मरीजों की सबसे कम संख्या थी। भा

रतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार शनिवार को 9,13,319 नमूनों की जांच की गई और 28 मार्च तक 24,18,64,161 नमूनों की जांच की जा चुकी है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि 70 प्रतिशत मौतें उन लोगों की हुई जो पहले से किसी और बीमारी से पीड़ित थे।  

एस्ट्राजेनेका ने कोविड-19 रोधी टीका 76 प्रतिशत तक प्रभावी होने का किया दावा

इस बीच ब्रिटेन-स्वीडेन दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने अमेरिकी अधिकारियों से मिली फटकार के बीच कहा कि उसका  कोविड-19 रोधी टीका अत्यंत प्रभावी है।

एस्ट्राजेनेका ने कहा कि उसने अध्ययन के आंकड़ों की पुनर्गणना की और इस नतीजे पर पहुंची कि यह टीका कोरोना वायरस संक्रमण के ऐसे मामलों में 76 प्रतिशत तक प्रभावी है, जिनमें संक्रमण के लक्षण होते हैं। इस हफ्ते की शुरुआत में किए गए अध्ययन में उसने टीके के 79 प्रतिशत तक प्रभावी होने का दावा किया था।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ) 

Web Title: Coronavirus latest update in India: total cases, total deaths in India, coronavirus related latest news update in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे