Delta Plus symptoms: इन 10 तरीकों से करें डेल्टा प्लस वैरिएंट के लक्षणों की पहचान

By उस्मान | Updated: June 28, 2021 11:39 IST2021-06-28T11:36:01+5:302021-06-28T11:39:27+5:30

कोरोना के इस रूप को घातक और तीसरी लहर का कारण माना जा रहा है, समझें इसके लक्षण क्या हैं

coronavirus Delta Plus variant symptoms in Hindi: what is delta plus, sign and symptoms of delta plus variant in Hindi | Delta Plus symptoms: इन 10 तरीकों से करें डेल्टा प्लस वैरिएंट के लक्षणों की पहचान

डेल्टा प्लस के लक्षण

Highlightsकोरोना के इस रूप को घातक और तीसरी लहर का कारण माना जा रहा हैपहले जैसे हैं अधिकतर लक्षणजानिये डेल्टा प्लस से बचाव के उपायकिसी भी लक्षण को न करें नजरअंदाज

कोरोना वायरस का डेल्टा प्लस वैरिएंट दुनिया भर में कहर बरपा रहा है। भारत में भी इसे लेकर चिंता पैदा हो गई है। माना जा रहा है कि यह वैरिएंट ज्यादा घातक है और तीसरी लहर का कारण बन सकता है।

भारत पहले ही इसे चिंता का विषय घोषित कर चुका है। देश के 12 राज्यों में करीब पचास से अधिक मामले पाए गए हैं। डेल्टा प्लस वेरिएंट के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि जब डेल्टा प्लस कोरोना वायरस वैरिएंट से लड़ने की बात आती है, तो फेस मास्क पहनना और वैक्सीन लगवाना जैसे इससे बचने के उपाय हैं।

डेल्टा प्लस वैरिएंट क्या है ?

डेल्टा प्लस वैरिएंट 'डेल्टा' वैरिएंट का घातक रूप है, जो पहले भारत में पाया गया था। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, डेल्टा वैरिएंट अब तक 85 देशों में पाया गया है, और दक्षिण अफ्रीका में इसका असर सबसे अधिक प्रभाव देखने को मिला है। दक्षिण अफ्रीका में संक्रामक रोग विशेषज्ञों का मानना है कि डेल्टा वैरिएंट के कारण देश पहले से ही संक्रमण की तीसरी लहर का अनुभव कर रहा है।

डेल्टा प्लस वैरिएंट के लक्षण क्या हैं?

भारत के शीर्ष वायरोलॉजिस्ट ने कहा है कि डेल्टा प्लस संस्करण में डेल्टा के साथ-साथ इसके साथी बीटा संस्करण के लक्षण भी हैं। इनमें से कुछ लक्षणों में खांसी, दस्त, बुखार, सिरदर्द, त्वचा पर लाल चकत्ते, उंगलियों और पैर की उंगलियों का रंग बदलना, सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ शामिल हैं। विशेषज्ञों द्वारा सूचीबद्ध और डेल्टा प्लस संस्करण के लिए जिम्मेदार अन्य लक्षण हैं: पेट में दर्द, मतली और भूख में कमी।

देश में कोविड-19 के 46,148 नए मामले, 979 और लोगों की मौत

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 46,148 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,02,79,331 हो गई। वहीं, संक्रमण से 979 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,96,730 हो गई। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या देश में 76 दिन बाद इतनी कम रही है। 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 5,72,994 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.89 प्रतिशत है। देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर भी बढ़कर 96.80 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 13,409 की कमी आई है। 

अभी तक कुल 40,63,71,279 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 15,70,515 नमूनों की जांच रविवार को की गई। आंकड़ों के अनुसार, नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 2.94 प्रतिशत है। यह पिछले 21 दिनों से पांच प्रतिशत से कम है। 

नमूनों के संक्रमित आने की साप्ताहिक दर भी कम होकर 2.81 प्रतिशत हो गई है। संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या लगातार 46वें दिन संक्रमण के नए मामलों से अधिक रही। देश में अभी तक कुल 2,93,09,607 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.31 प्रतिशत है। 

Web Title: coronavirus Delta Plus variant symptoms in Hindi: what is delta plus, sign and symptoms of delta plus variant in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे