Coronavirus: CDC का दावा, पालतू जानवरों से भी फैल सकता है कोरोना वायरस, उनमें दिखते हैं मामूली लक्षण

By उस्मान | Updated: December 17, 2021 09:41 IST2021-12-17T09:41:34+5:302021-12-17T09:41:34+5:30

कुत्ते, बिल्ली, फेरेट्स, खरगोश, ऊदबिलाव, लकड़बग्घा और सफेद पूंछ वाले हिरण उन जानवरों में शामिल हैं, जो आमतौर पर संक्रमितों के सम्पर्क में आने के बाद संक्रमित पाए गए।

Coronavirus: CDC claims, corona virus can be spread by pets too, they show minor symptoms | Coronavirus: CDC का दावा, पालतू जानवरों से भी फैल सकता है कोरोना वायरस, उनमें दिखते हैं मामूली लक्षण

कोरोना वायरस

Highlightsजिन्हें संक्रमित होने का संदेह भी हो, उन्हें अपने पालतू जानवरों से दूर रहना चाहिएसभी जानवरों में संक्रमित होने और गंभीर रूप से बीमार होने का खतरा नहीं जानवरों में लक्षण भी मामूली ही दिखते हैं

पालतू तथा अन्य जानवर भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं, हालांकि स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि उनसे लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा बेहद कम है। कुत्ते, बिल्ली, फेरेट्स, खरगोश, ऊदबिलाव, लकड़बग्घा और सफेद पूंछ वाले हिरण उन जानवरों में शामिल हैं, जो आमतौर पर संक्रमितों के सम्पर्क में आने के बाद संक्रमित पाए गए।

अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र (सीडीसी) ने कहा है कि आपको पालतू जानवरों से संक्रमित होने का डर नहीं होना चाहिए, बल्कि उन्हें आपसे संक्रमित होने का डर है। संक्रमित लोगों या जिन्हें संक्रमित होने का संदेह भी हो, उन्हें अपने पालतू जानवरों, खेती से जुड़े जानवरों तथा वन्यजीवों से दूर रहना चाहिए।

ओंटारियो पशु चिकित्सा कॉलेज के डॉ. स्कॉट वीज ने कहा, ‘‘ यदि आप किसी अन्य व्यक्ति के पास नहीं जाते क्योंकि आप बीमार हैं या आप संक्रमित हो सकते हैं, तो किसी जानवर के पास भी न जाएं। सीडीसी के अनुसार, सभी जानवरों में संक्रमित होने और गंभीर रूप से बीमार होने का खतरा नहीं है, दुर्लभ ही ऐसा होता है।

जानवरों में लक्षण भी मामूली ही दिखते हैं। अमेरिका में और अन्य जगहों के कुछ चिड़ियाघरों ने शेरों और अन्य जानवरों का टीकाकरण किया है, जिनके बारे में माना जाता है कि उनके संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आने से वायरस की चपेट में आने का खतरा है।  

Web Title: Coronavirus: CDC claims, corona virus can be spread by pets too, they show minor symptoms

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे