लाइव न्यूज़ :

Corona virus infection: दिल्ली में पिछले एक सप्ताह में कोरोना के 3000 से अधिक केस, 7 माह में सबसे अधिक संक्रमण दर, एच3एन2 के मामलों में तेज वृद्धि

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 7, 2023 16:51 IST

Corona virus infection: राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को 606 मामले सामने आए, जो 16.98 फीसदी की संक्रमण दर के साथ पिछले सात महीनों में सबसे अधिक हैं। 26 अगस्त को 620 मामले दर्ज किए गए थे। 

Open in App
ठळक मुद्देकोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,060 रही और इसमें 30 मार्च के बाद 121 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।30 मार्च को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 932 थी। 30 मार्च से छह अप्रैल के बीच छह मरीजों की इस घातक वायरस के कारण जान चली गई।

Corona virus infection: दिल्ली में पिछले एक सप्ताह में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं जबकि इसी अवधि में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 121 फीसदी से अधिक का इजाफा हुआ है। आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

 

राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को 606 मामले सामने आए, जो 16.98 फीसदी की संक्रमण दर के साथ पिछले सात महीनों में सबसे अधिक हैं। शहर में 26 अगस्त को 620 मामले दर्ज किए गए थे। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, शहर में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,060 रही और इसमें 30 मार्च के बाद 121 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। 30 मार्च को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 932 थी। आंकड़ों के मुताबिक, 30 मार्च से छह अप्रैल के बीच छह मरीजों की इस घातक वायरस के कारण जान चली गई।

इन मौतों में तीन अप्रैल को हुई दो मरीजों की मौत शामिल है। इसके मुताबिक, पिछले एक सप्ताह से संक्रमण दर में वृद्धि देखी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पांच अप्रैल को संक्रमण दर 26.54 फीसदी दर्ज की गई थी जो पिछले 15 महीने में सर्वाधिक संक्रमण दर थी। तब (पांच अप्रैल) को एक दिन में 509 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

पिछले साल जनवरी में संक्रमण दर 30 फीसदी पर पहुंच गई थी। देश में एच3एन2 के मामलों में तेज वृद्धि के बीच दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। दिल्ली में मार्च 30 में संक्रमण के 295 नए मामले सामने आए थे जबकि किसी मरीज की मौत नहीं हुई थी।

विभाग के मुताबिक, बृहस्पतिवार को नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 20,12,670 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को 3,569 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी थी। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने कहा है कि वह स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

पिछले सप्ताह कोविड की स्थिति पर एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अभी चिंता की कोई बात नहीं है और सरकार सभी आवश्यक कदम उठा रही है। दिल्ली में कोरोना के मामलों में वृद्धि के बीच विशेषज्ञों ने कहा कि नया एक्सबीबी.1.16 स्वरूप इस बढ़ोतरी के लिए जिम्मेदार है। हालांकि उन्होंने कहा है कि लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है और वह कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करे। 

टॅग्स :दिल्ली में कोरोनाकोविड-19 इंडियादिल्ली सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतदिल्ली नगर निगम उपचुनाव 2025ः 12 सीट, 30 नवंबर को सुबह 7.30 बजे 580 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू,  26 महिलाओं सहित 51 उम्मीदवार, बीजेपी, आप और कांग्रेस में टक्कर

भारतएमसीडी में 12 सीट पर उपचुनाव से पहले आप को झटका, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने थामा बीजेपी का दामन

भारतDelhi nursery admissions 2026-27: 'स्कूल के पते से बच्चे के घर की दूरी' सबसे अधिक अंक वाला कारक?, जानें मानक और कैसे करें प्रोसेस

भारतDDA Housing Scheme: 25% छूट के साथ डीडीए दे रहा किफायती फ्लैट, दिसंबर से शुरू होगी रजिस्ट्री

भारतदिल्ली नगर निगम उपचुनाव 2025ः 12 सीट, 30 नवंबर को मतदान और 3 दिसंबर को मतगणना, 26 महिलाओं समेत 53 उम्मीदवार

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत