लाइव न्यूज़ :

COVID-19: संभलकर बनाएं शारीरिक संबंध, स्पर्म के जरिये भी फैल रहा कोरोना, वायरस से बचाएगा यह एक खास उपाय

By उस्मान | Updated: May 13, 2020 10:38 IST

कोरोना को समझना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन भी है

Open in App

कोरोना वायरस को समझना वैज्ञानिकों के लिए टेढ़ी खीर बन गया है। इससे जुडी रोजाना नए-नए अध्ययन सामने आ रहे हैं जोकि चिंता का विषय हैं। अभी तक यह कहा जा रहा था कि कि यह वायरस शारीरिक संबंध से नहीं फैल रहा है लेकिन चीन के एक नए रिसर्च ने इस दावे को गलत साबित कर दिया है। इस नए अध्ययन में दावा किया गया है कि कोरोना वायरस स्पर्म के जरिये भी ट्रांसमिट हो सकता है। 

फर्स्टपोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, जामा नेटवर्क ओपन में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, चीन के शांकी नगर अस्पताल के शोधकर्ताओं जनवरी-फरवरी के बीच कोरोना की चपेट में आये 38 कोरोना मरीजों पर अध्ययन किया और उन्होंने उनमें से लगभग 16 प्रतिशत मरीजों के स्पर्म में कोरोनो वायरस पाया। यह दर्शाता है कि यह बीमारी यौन संचरण के माध्यम से फैल सकती है। आंकड़ों में कहा गया है कि परीक्षण किए गए लगभग एक चौथाई मरीज गंभीर स्थिति में थे, जबकि उनमें से 9 प्रतिशत वायरस से ठीक हो रहे थे।

बीजिंग में चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी जनरल हॉस्पिटल की टीम ने कहा, 'हमने पाया कि COVID-19 के मरीजों के स्पर्म में SARS-CoV-2 मौजूद हो सकता है और ठीक हुए मरीजों के स्पर्म में SARS-CoV-2 हो सकता है। 

पहले, यह पता चला है कि जीका और इबोला जैसे वायरस यौन संचारित होकर स्पर्म के माध्यम से हो सकते हैं। ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां इन घातक बीमारियों से उबरने के बाद भी महीनों से पुरुषों में वायरस फैल रहा है। 

जाहिर है यह कोरोना वायरस के संभावित फैलने के एक और संभावित तरीका है जोकि चिंता का विषय है। वैश्विक स्तर पर सहमति बनने तक इस विषय पर आगे का शोध होना चाहिए।

लेकिन इस बीच सवाल यह है कि क्या कोरोना वायरस संकट के बीच यौन संबंध बनाना सुरक्षित है? इस बारे में हमने सेक्सोलॉजिस्ट डॉक्टर दीपक अरोड़ा से बात की है, चलिए जानते हैं उनका क्या कहना है। 

कंडोम का इस्तेमाल जरूरी

डॉक्सटर के अनुसार, अगर यह बात सच है कि स्पर्म के जरिये कोरोना का प्रसार हो सकता है, तो इससे बचने का सबसे आसान तरीका यह कि आप  शारीरिक संबंध के दौरान कंडोम का इस्तेमाल करें।

केवल पार्टनर से रखें संबंध केवल अपने पति या पत्नी के साथ यौन संबंध रखें। आसान शब्दों में कहें, तो केवल उन लोगों के साथ जो आपके करीब हैं और आपके साथ रह रहे हैं। इसके अलावा ऐसे पार्टनर से संबंध ने बनाएं जिसके लिए आपको घर से बाहर जाने की आवश्यकता है।

किसिंग से बचेंकोरोना वायरस किसिंग के जरिये ट्रांसमिट हो सकता है, इसलिए किसी भी ऐसे शख्स से किसिंग से बचें, जो आपका इंटिमेट पार्टनर नहीं है। 

ओरल सेक्स से करें तौबाइस दौरान आपको ओरल सेक्स से बचना चाहिए क्योंकि इससे वायरस के फैलने का खतरा होता है। 

हस्तमैथुन है सही उपायअगर संभव हो तो आपको इस दौरान यौन संबंध बनाने से बचना चाहिए। संतुष्टि के लिए इसके बजाय आप हस्तमैथुन का सहारा ले सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि हस्तमैथुन करने से पहले और बाद में अपने हाथों को कम से कम 20 सेकंड तक साबुन और पानी से अच्छी तरह धोएं।

पहले और बाद में हाथों को 20 सेकंड धोएंयौन संबंध से पहले और बाद में अपने हाथों को कम से कम 20 सेकंड तक साबुन और पानी से धोएं।

इस स्थिति में यौन संबंध से बचेंअगर आपका पार्यटनर अस्वस्थ महसूस कर रहा है, खासकर यदि आपको लगता है कि आपके पार्टनर को बुखार, गले में खराश, सांस या खांसी की तकलीफ जैसे लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो आपको चुंबन और यौन सम्बन्ध से बचना चाहिए क्योंकि यह लक्षण कोरोना वायरस के भी हो सकते हैं।  

अगर आप या आपका साथी पहले से ही डायबिटीज, हार्ट डिजीज, फेफड़ों की बीमारी या वीक इम्युनिटी सिस्टम जैसे किसी समस्या से पीड़ित है, तो आपको ऐसी स्थिति में यौन संबंध से बचना चाहिए।

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियाहेल्थ टिप्सचीन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतलद्दाख मोर्चे पर अब भारतीय सैनिकों का मुकाबला चीनी रोबोट सिपाहियों से, एलएसी पर तैनात रोबोट सिपाही

स्वास्थ्यगर्भवती महिलाओं के पीने के पानी में पीएफएएस की मौजूदगी उनके शिशुओं के लिए घातक: अध्ययन

विश्वदुनियाभर में आफत?, हांगकांग में आग, 128 मरे, थाईलैंड में बाढ़ से 145 की मौत और श्रीलंका में बाढ़-भूस्खलन से 56 की मौत

विश्वHong Kong Fire: भीषण आग की चपेट में दर्जनों जिंदगियां, हांगकांड में इमारतों में लगी आग में मरने वालों की संख्या 94 हुई, कई लोग अब भी लापता

विश्वHong Kong fire: मरने वालों की संख्या बढ़कर 65, 279 लोग अब भी लापता, अस्पताल में जूझ रहे 68

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यमहिला 30 साल की उम्र पार करती है तो चिंता होने लगती?, क्या मैं मां बन सकती हूं, जानें स्त्री रोग विशेषज्ञ ने क्या कहा

स्वास्थ्य"परदेश जाना पर एड्स ना लाना"?, 2025 में सर्वाधिक महिलाएं एचआईवी संक्रमित, सीतामढ़ी में 7400 से ज़्यादा संक्रमित

स्वास्थ्यबोतलबंद पानी पीने वाले हो जाएं अलर्ट?, शोध में खुलासा, माइक्रोप्लास्टिक्स, रासायनिक अवशेष और बैक्टीरिया शामिल, बॉडी को लेकर हानिकारक?

स्वास्थ्यनागपुर विधानसभा सत्रः 176 खुदरा और 39 थोक विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द, मंत्री नरहरि जिरवाल ने कहा-खराब गुणवत्ता वाली दवाओं की बिक्री को लेकर एक्शन

स्वास्थ्यडॉ. रोहित माधव साने को “Personality of the Year 2025” का सम्मान