आठ घंटे से कम नींद लेते हैं तो आप भी हो सकते हैं डिप्रेशन का शिकार

By IANS | Updated: January 5, 2018 17:45 IST2018-01-05T16:56:47+5:302018-01-05T17:45:06+5:30

कम सोने वाले लोग अपने आस-पास होने वाली नकारात्मक चीजों से खुद को दूर नहीं रख पाते और डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं।

Causes of Depression | आठ घंटे से कम नींद लेते हैं तो आप भी हो सकते हैं डिप्रेशन का शिकार

आठ घंटे से कम नींद लेते हैं तो आप भी हो सकते हैं डिप्रेशन का शिकार

ऑफिस और घर की भाग-दौड़ में अगर आप की भी नींद पूरी नहीं हो पाती तो ये खबर आपके लिए है। अगर आप आठ घंटे से कम नींद ले रहे हैं तो ये आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक है। हाल ही में हुए एक शोध के मुताबिक, आठ घंटे से कम सोने वालों में अवसाद यानी डिप्रेशन का खतरा बढ़ जाता है। नियमित तौर पर नींद में बाधा पड़ने से नकारात्मक विचारों से ध्यान हटाने में मुश्किल हो सकती है। 

शोध में यह बात सामने आई है कि जो लोग भरपूर नींद नहीं सोते वो अपने आसपास के नकारात्मक विचारों से घिर जाते हैं। बिंघाम्टन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मेरेडिथ कोल्स ने कहा, "हमने पाया है कि लोगों के दिमाग में कुछ विचार अटक जाते हैं और उनके बढ़े हुए नकारात्मक विचार, उनके नकारात्मक उत्प्रेरकों से अलग होने को मुश्किल बना देते हैं। ऐसा माना जाता है कि ये नकारात्मक विचार लोगों में कई तरह के मनोवैज्ञानिक विकार, जैसे अवसाद व व्यग्रता (डिप्रेशन एवं एंग्जाइटी) पैदा करते हैं।" 

इस शोध का प्रकाशन जर्नल साइंसडायरेक्ट में किया गया है। इसमें लोगों की नींद लेने की अवधि के साथ नकारात्मक विचारों का मूल्यांकन किया गया।
 

Web Title: Causes of Depression

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे