Budget 2021: 137% बढ़ा स्वास्थ्य बजट, कोरोना से निपटने के लिए 27.1 लाख करोड़ रुपये की घोषणा, जानें पूरा हेल्थ बजट
By उस्मान | Updated: February 1, 2021 13:32 IST2021-02-01T13:28:19+5:302021-02-01T13:32:11+5:30
जानिये आम बजट में हेल्थ सेक्टर को क्या मिला है और किस तरह से महामारी से निपटा जाएगा

हेल्थ बजट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को लोकसभा में 2021-22 का आम बजट पेश किया. सीतारमण ने वित्त वर्ष 2021-22 में स्वास्थ्य का बजट 2.23 लाख करोड़ रुपये रखा है। स्वास्थ्य बजट में 137 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।
वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण की शुरुआत में कहा कि सरकार ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिये आत्मनिर्भर पैकेज के तहत 27.1 लाख करोड़ रुपये की घोषणा की।
कोरोना टीके लिए 35,000 करोड़ रुपये की घोषणा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण के लिए 35,000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया है। उन्होंने अगले वित्त वर्ष के लिए बजट पेश करते हुए कहा कि अगर जरूरत हुई तो आगे भी धन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
कोरोना की दो नई वैक्सीन की घोषणा
निर्मला सीतारमण ने कोरोना के खिलाफ दो नई वैक्सीन की भी घोषणा की है। फिलहाल सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके 'कोविशील्ड' और भारत बायोटेक के स्वदेश में विकसित टीके 'कोवैक्सीन' को देश में सीमित आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी गई है।
शहरी स्वच्छ भारत मिशन
सीतारमण ने कहा है कि शहरी स्वच्छ भारत मिशन 2.0 को अधिक बजट के साथ लागू किया जाएगा।
पीएम आत्मनिर्भर स्वच्छ भारत योजना की घोषणा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि नई केंद्र प्रायोजित योजना 'पीएम आत्मनिर्भर स्वच्छ भारत योजना' के घोषणा के है जिसके लिए 64,180 करोड़ रुपये निरधारित किये गए हैं।
इस योजन का उद्देश्य अगले 6 वर्षों में स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों की क्षमता विकसित करने, नई और उभरती हुई बीमारी का पता लगाने और इलाज के लिए संस्थानों का विकास करने की योजना है।
इसके अलावा इस योजना के तहत स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों का समर्थन, सभी जिलों में एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाओं की स्थापना, क्रिटिकल केयर अस्पताल ब्लॉक और एनसीडीसी को मजबूत बनाना है।
केंद्र ने नए पोषण कार्यक्रम POSHAN की घोषणा की
केंद्र सरकार ने नए पोषण पोषण कार्यक्रम POSHAN अभियान की घोषणा की है। मिशन पोषण 2.0 का उद्देश्य मिशनरी जिलों में पोषाहार सामग्री, वितरण और परिणाम को मजबूत करना है ताकि पोषण संबंधी वितरण रणनीति और परिणाम को मजबूत बनाया जा सके।
वायु प्रदूषण कम करने पर जोर
केंद्र ने एक लाख से अधिक आबादी वाले 42 शहरी केंद्रों के लिए वायु प्रदूषण की बढ़ती समस्या से निपटने के लिए 2,217 करोड़ रुपये घोषित किए हैं।
पूरे भारत में न्यूमोकोकल वैक्सीन
निर्मला सीतारमण ने कहा है कि वर्तमान में न्यूमोकोकल वैक्सीन केवल 5 राज्यों तक सीमित है, जिसे अब पूरे देश में दिया जाएगा। इससे सालाना 50,000 से ज्यादा बच्चों को मौत से बचाया जा सकता है।

