सस्ती और किफायती ये दवा हो सकती है कोविड से बचाव में लाभदायक, अध्ययन में खुलासा, जानें क्या है...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 7, 2022 19:53 IST2022-02-07T19:52:04+5:302022-02-07T19:53:36+5:30

13 देशों में अस्पतालों में सार्स-कोव-2 से संक्रमित उन मरीजों पर नज़र रख रहे हैं, जिन्हें सांस के जरिए हेपरिन की खुराक दी गई।

blood thinning drug heparin could potentially treat COVID-19 Widely available and inexpensive study corona omic | सस्ती और किफायती ये दवा हो सकती है कोविड से बचाव में लाभदायक, अध्ययन में खुलासा, जानें क्या है...

ब्रिटिश जर्नल ऑफ क्लिनिकल फार्माकोलॉजी में प्रकाशित 98 रोगियों के प्रारंभिक परिणामों में कहा गया है।

Highlightsहेपरिन एक आशाजनक उपचार हो सकता है।वायरस के खिलाफ एक संभावित निवारक भी हो सकती है। संक्रमण का उपचार करने के साथ ही संक्रमण को रोकने में भी मददगार हो सकती है। 

मेलबर्नः व्यापक रूप से उपलब्ध और रक्त को पतला करने वाली सस्ती और किफायती दवा हेपरिन संभवत: कोविड-19 का उपचार कर सकती है। यह बात एक अध्ययन के शुरुआती परिणामों में कही गई है।

अध्ययन में यह भी कहा गया कि यह दवा सांस के जरिए लिए जाने पर फेफड़ों की क्षति को सीमित कर सकती है और कोरोना वायरस से होने वाले संक्रमण को भी रोक सकती है। ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी (एएनयू) के अनुसंधानकर्ता और उनके सहकर्मी 13 देशों में अस्पतालों में सार्स-कोव-2 से संक्रमित उन मरीजों पर नज़र रख रहे हैं, जिन्हें सांस के जरिए हेपरिन की खुराक दी गई।

ब्रिटिश जर्नल ऑफ क्लिनिकल फार्माकोलॉजी में प्रकाशित 98 रोगियों के प्रारंभिक परिणामों में कहा गया है कि हेपरिन एक आशाजनक उपचार हो सकता है और यह वायरस के खिलाफ एक संभावित निवारक भी हो सकती है। अध्ययन में कहा गया है कि दवा कोरोना वायरस संक्रमण का उपचार करने के साथ ही संक्रमण को रोकने में भी मददगार हो सकती है। 

Web Title: blood thinning drug heparin could potentially treat COVID-19 Widely available and inexpensive study corona omic

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे