नसों में फैट, कोलेस्ट्रॉल, प्लेक जमा होने पर मिलती हैं 6 चेतावनी, खायें 8 चीजें, खून होगा साफ, हार्ट अटैक से होगा बचाव

By उस्मान | Updated: November 7, 2020 07:00 IST2020-11-07T06:52:54+5:302020-11-07T07:00:52+5:30

नसों को खोलने का उपाय : नसों को साफ करके रक्त प्रवाह को बेहतर बनाती हैं ये चीजें

blocked arteries treatment : foods and home remedies for blocked arteries, how to clear blocked arteries without surgery in Hindi | नसों में फैट, कोलेस्ट्रॉल, प्लेक जमा होने पर मिलती हैं 6 चेतावनी, खायें 8 चीजें, खून होगा साफ, हार्ट अटैक से होगा बचाव

नसों को खोलने का उपाय

Highlightsअन्हेल्दी डाइट का सीधा असर आपकी धमनियों पर पड़ता हैधमनियों की दीवारों में कोलेस्ट्रॉल प्लेक जमा होने से ब्लड फ्लो में रुकावटइससे आपको हार्ट अटैक, स्ट्रोक का खतरा

अन्हेल्दी डाइट का सीधा असर आपकी धमनियों पर पड़ता है। ऐसी चीजों से धीरे-धीरे धमनी की दीवारों पर फैट, कोलेस्ट्रॉल और अन्य पदार्थ जमना शुरू हो जाते हैं और धमनियों का जाम कर देते हैं।

धमनियों की दीवारों में कोलेस्ट्रॉल प्लेक जमा होने से ब्लड फ्लो में रुकावट होती है। इससे आपको हार्ट अटैक, कोरोनरी आर्टरी डिजीज, स्ट्रोक और दिल से जुडी कई बीमारियों का खतरा हो सकता है।

एक्सपर्ट्स मानते हैं कि शरीर के बेहतर कामकाज और ब्लड सर्कुलेशन को सही रखने के लिए धमनियों का स्वस्थ होना बहुत जरूरी है। इसके बंद होने पर ब्लड सर्कुलेशन का कार्य बुरी तरह से प्रभावित होता है।

नसों में पट्टिका का निर्माण कैसे होता है?

नसों में जमा होने वाली गंदगी खून में घूमने वाले विभिन्न पदार्थों से बनती है। इनमें कैल्शियम, फैट, कोलेस्ट्रॉल, सेलुलर और फाइब्रिन, रक्त के थक्के शामिल हैं। नसों के ब्लॉक होने पर आपको प्रभावित हिस्से में गांठ, जलन हो सकती है।

नसों में गंदगी जमा होने के लक्षण

इसके अलावा आप छाती में दर्द, सांस की कमी, दिल की घबराहट, कमजोरी या चक्कर आना, जी मिचलाना, उल्टी और पसीना आना जैसे लक्षण भी महसूस कर सकते हैं। हम आपको कुछ ऐसे आसान उपाय बता रहे हैं, जो जिनके जरिए आप नसों को साफ कर सकते हैं।  

अंगूर और नींबू का पानी

एक लीटर पानी में 15-20 अंगूर बीच से काटकर डालें। अब इसमें एक निम्बू को छिलके सहित चार फांक में काटकर डाल दे। करीब एक घंटे के लिए इसे नार्मल टेम्परेचर में रहने दे, और फिर यूज कर लें।

लहसुन का पानी

लहसुन में एंटी-ऑक्सिडेंट पाया जाता है, जो शरीर के हानिकारक फ्री रैडीकल को खत्म करता है। रोज सुबह लहसुन की एक या दो कली गुनगुने पानी के साथ निगलना सबसे आसान उपाय है। इसके अलावा आप लहसुन का पानी भी पी सकते हैं। 

अनार का रस

अनार नसों और शरीर में फैट जमा होने से रोकता है, इसके अलावा अनार का सेवन करने से शरीर में नाइट्रिक ऑक्साइड का निर्माण बढ़ता है। यह नाइट्रिक ऑक्साइड नसों को खुला रखता है और उनमें रक्त के प्रवाह को सुचारू बनाता है।

सेब और दालचीनी का पानी

करीब आधा लीटर पानी में आधे सेब के बारीक कटे टुकड़े और एक चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाएं और करीब दो तीन घंटे के लिए रख दें। इससे वेट लॉस के लिए भी यूज किया जा सकता है।

एवोकैडो

बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने और गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में मदद करता है जिससे धमनियों को साफ करने में मदद मिलती है। इसमें विटामिन ई भी होता है, जो कोलेस्ट्रॉल के ऑक्सीकरण को रोकता है, साथ ही पोटेशियम, जो निम्न रक्तचाप के लिए जाना जाता है। 

ब्रोकोली

विटामिन के से भरपूर यह सब्जी कैल्शियम को धमनियों को नुकसान पहुंचाने से रोकती है। ब्रोकोली कोलेस्ट्रॉल के ऑक्सीकरण को भी रोकता है। फाइबर से भरी यह सब्जी रक्तचाप को कम करती है।

शतावरी

आपकी धमनियों को साफ करने के लिए सबसे अच्छे खाद्य पदार्थों में से एक है। फाइबर और खनिजों से भरपूर यह सब्जी रक्तचाप को कम करने और रक्त के थक्कों को रोकने में मदद करती है जिससे गंभीर हृदय रोग हो सकता है।

 

तरबूज

तरबूज अमीनो एसिड L-citrulline का एक बेहतरीन प्राकृतिक स्रोत है, जो शरीर में नाइट्रिक ऑक्साइड के उत्पादन को बढ़ाता है। नाइट्रिक ऑक्साइड धमनियों को शिथिल करता है, सूजन को कम करता है और निम्न रक्तचाप में मदद कर सकता है।

Web Title: blocked arteries treatment : foods and home remedies for blocked arteries, how to clear blocked arteries without surgery in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे