Health Tips: वरदान है सिर्फ 10 मिनट की धूप, बीपी कंट्रोल से लेकर मोटापा तक घटाए

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: December 24, 2020 17:11 IST2020-12-24T15:27:00+5:302020-12-24T17:11:39+5:30

हेल्दी रहने के लिए धूप बेहद जरूरी है। इसलिए बालकनी, छत या बरामदे में ही सही, जहां भी मिले थोड़ी धूप जरूर सेंक लें...

Benefits of Sunlight: Spend 10 minutes in the sun to stay healthy | Health Tips: वरदान है सिर्फ 10 मिनट की धूप, बीपी कंट्रोल से लेकर मोटापा तक घटाए

शरीर में उचित मात्रा में विटामिन डी मौजूद होने पर ही शरीर कैल्शियम का अवशोषण कर पाता है।

Highlightsविटामिन-डी का सबसे बड़ा स्रोत सूर्य की रोशनी।शरीर के लिए आवश्यक विडामिन डी का 90 प्रतिशत हिस्सा धूप सेंकने से मिल सकता है।80 से 90 प्रतिशत भारतीय विटामिन-डी की कमी से होने वाली बीमारियों से पीड़ित।

आजकल लोगों में विटामिन डी की कमी नजर आने लगी हैं। शहरों में बिजी शेड्यूल के चलते लोगों को धूप सेकना नसीब नहीं हो पाता और इसके साथ शरीर में कमजोरी महसूस होने लगती है। 

डॉक्टर इस बात की सलाह देते हैं कि कम से कम 10 मिनट की धूप शरीर के लिए बेहद जरूरी है, लेकिन कोई लोगों के लिए इतना भी वक्त निकालना असंभव हो जाता है। इस लेख में हम आपको महज 10 मिनट की धूप के ऐसे-ऐसे फायदे बताएंगे, जिसके बारे में आपको शायद ना मालूम हो।

- सूर्यप्रकाश और बीएमआई के बीच गहरा संबंध है। धूप से मेटाबोलिज्म में सुधार आता है, जिससे वजन घटाने में सहायता मिलती है। 

- धूप सेंकने से शरीर में मेलाटोलिनन नामक हार्मोन बनने लगता है, जिससे अनिद्रा की समस्या से छुटकारा मिलता है।

- धूप से हड्डियां मजबूत होती है। शरीर के लिए आवश्यक 90 फीसदी विटामिन डी हमें धूप से मिल सकता है, जो हड्डियों को हेल्दी रखने के लिए जरूरी है। धूप से ऑस्टियोपोरोसिस होने का चांस कम हो जाता है। 

- धूप से आपका पाचन तंत्र ठीक रहता है, जिससे कब्ज की समस्या दूर होती है। सूर्य से निकलने वाली अल्ट्रावायलेट किरणें हमारे इम्यून सिस्टम की हाइपर एक्टिविटी को कम करती है।

- धूप से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, जो सर्दी-जुकाम, खासी-बुखार जैसी बीमारियों से बचाता है। धूप रोकने से दिमाग स्वस्थ रहता है।

- नियमित रूप से कुछ समय निकालकर धूप में बैठने से कोलेस्ट्रॉल कम होता है। ब्लडप्रेशर कंट्रोल में रहता है और हार्ट डिसीज का भी रिस्क कम हो जाता है।

- धूप में थोड़ी देर बैठने से शरीर बेटीरिया मुक्त हो जाता है। इससे पिंपल्स, एक्ने और स्किन इंफेक्शन की समस्या भी दूर होती है।

- 10 मिनट की धूप से आपका ब्लड सर्कुलेशन बेहतर रहता है। सूप सेंकने से रक्त में रेड ब्लड सेल्स और व्हाइट ब्लड सेल्स की संख्या बढ़ती है।

Web Title: Benefits of Sunlight: Spend 10 minutes in the sun to stay healthy

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे