शोध में सामने आया कैंसर का अजीबो-गरीब कारण, रोकथाम है जरूरी

By गुलनीत कौर | Published: March 24, 2018 04:19 PM2018-03-24T16:19:19+5:302018-03-24T16:19:19+5:30

रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन में कैंसर के हर 20 में से 3 मामले धूम्रपान के कारण होने वाले कैंसर के हैं।

Bad lifestyle is responsible for cancer says recent research | शोध में सामने आया कैंसर का अजीबो-गरीब कारण, रोकथाम है जरूरी

शोध में सामने आया कैंसर का अजीबो-गरीब कारण, रोकथाम है जरूरी

विज्ञान की दुनिया ने हर बीमारी के पीछे का एक खास कारण सपष्ट कर रखा है। बीमारी छोटी हो या बड़ी, इसके पीछे सबसे बड़ी वजह क्या हो सकती है, इसे खोज निकालने की क्षमता विज्ञान जगत के पास है। कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी की बात करें तो साइंस के अनुसार बॉडी की जीन संरचना इसके पीछे जिम्मेदार होती है। लेकिन आम लोग इसे बदकिस्मती से जोड़कर देखते हैं। परन्तु हालिया रिसर्च की बात करें तो कैंसर के 10 में से 4 मामलों के लिए मरीज की 'खराब जीवनशैली' जिम्मेदार है। 

इस शोध में साफ-साफ लफ्जों में यह लिखा गया है कि अगर व्यक्ति अपनी डाइट और रोजाना की रूटीन को सुधार ले तो वह कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से हमेशा के लिए बचा रह सकता है। यूके के कैंसर रिसर्च डिपार्टमेंट की इस रिपोर्ट की मानें तो साल 2015 में कैंसर के कुल 3,60,000 मामलों में 1,35,000 मामले तो मरीज की खराब जीवनशैली के कारण ही थे।

यह भी पढ़ें: हाथ देते हैं भविष्य में आने वाली बीमारी का संकेत, पहचानें और करें अपना बचाव

कैंसर रिसर्च यूके की ओर से किया गया यह शोध ब्रिटेन पर किया गया है। शोधकर्ताओं के अनुसार ब्रिटेन में हर हफ्ते कैंसर के 2500 ऐसे मामले सामने आते हैं जिसके पीछे का कारण उनकी खराब जीवनशैली है। इसके अलावा दो ऐसे कैंसर का भी शोधकर्ताओं ने जिक्र किया जो आज के समय में काफी बढ़ रहा है। 

रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन में कैंसर के हर 20 में से 3 मामले धूम्रपान के कारण होने वाले कैंसर के हैं। शोधकर्ताओं की मानें तो धूम्रपान से होने वाले कैंसर का इलाज संभव है और आसानी से उपलब्ध भी है। इसके अलावा वजन बढ़ने के कारण होने वाले कैंसर में भी धीरे-धीरे इजाफा हो रहा है। इतना ही नहीं, इस तरह के कैंसर का शिकार सबसे अधिक महिलाएं ही हो रही हैं। 

धूम्रपान और बढ़ते शारीरिक वजन के अल्वा सूरज की यूवी किरणें, शराब का अधिक सेवन, रोजाना की डाइट में फाइबर युक्त पदार्थों की कमी और प्रदूषण, ये ऐसे कारण हैं जो रिपोर्ट के अनुसार कैंसर के मामलों को बढ़ावा देने में जिम्मेदार माने जा रहे हैं। शोधकर्ताओं के अनुसार ये सभी कारण व्यक्ति के लाइफस्टाइल से जुड़े हैं और इनपर नियंत्रण किया जा सकता है। 

Web Title: Bad lifestyle is responsible for cancer says recent research

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे