प्रेग्नेंसी में पैरासिटामोल खाती हैं, होने वाले बच्चे को हो सकता है ये बड़ा खतरा
By गुलनीत कौर | Updated: January 8, 2018 10:54 IST2018-01-08T10:47:20+5:302018-01-08T10:54:09+5:30
ये दवा महिलाओं में मौजूद प्रोस्टाग्लैंडीन ई2 नामक हॉर्मोन पर अटैक करती हो जो कि गर्भ के विकास में बड़ी भूमिका निभाता है।

प्रेग्नेंसी में पैरासिटामोल खाती हैं, होने वाले बच्चे को हो सकता है ये बड़ा खतरा
अगर आप भी गर्भवती हैं और इस दौरान सिर में या बदन में होने वाली दर्दों के कारण दवाओं का सेवन कर रही हैं तो ये खबर आपके लिए है। प्रेग्नेंट महिलाओं को इस प्रकार की दर्द से राहत दिलाने के लिए डॉक्टर कई तरह की दवाओं के बारे में बताते हैं जिसमें से सबसे अधिक पॉपुलर है पैरासिटामोल।
यह दवा बदन दर्द या सिर दर्द से राहत दिलाने में काफी तेज मानी गई है लेकिन हाल ही में हुए एक अध्ययन में यह पाया गया है कि पैरासिटामोल गर्भवती महिलाओं के लिए हानिकारक है। अध्ययन के अनुसार महिलाएं अगर गर्भाधान के दौरान पैरासिटामोल का अधिक सेवन करती हैं तो उनकी होने वाली बच्ची की प्रजनन क्षमता पर इसका बुरा असर पड़ता है।
अंग्रेजी वेबसाइट डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक यह शोध स्कॉटलैंड की एडिनबर्घ यूनिवर्सिटी में हुआ जहां शोधकर्ताओं ने मानव अंडाशयों पर पैरासिटामोल दवा की लिक्विड फॉर्म को डाला और उसे कुछ दिन प्रयोगशाला में रखा। कुछ दिनों के बाद शोधकर्ताओं ने पाया कि इन अंडाशयों में पनप रहे 40 पर्तिशत अंडे नष्ट हो चुके हैं।
इससे शोधकर्ताओं ने यह निष्कर्ष निकाला है कि यदि एक प्रेग्नेंट महिला अपनी प्रेगनेंसी के दौरान पैरासिटामोल का अधिक सेवन करती है तो इससे होने वाली बच्ची (अगर बेटी होगी तो) के अंडाशयों पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। ऐसे अंडाशयों में प्रेगनेंसी कंसीव करने में प्रॉब्लम से लेकर वक्त से पहले ही मीनोपॉज जैसी समस्या के हो जाने का भी खतरा बना रहता है।
रिपोर्ट के अनुसार ये दवा महिलाओं में मौजूद प्रोस्टाग्लैंडीन ई2 नामक हॉर्मोन पर अटैक करती हो जो कि गर्भ के विकास में बड़ी भूमिका निभाता है।