AIIMS का दावा, फेफड़ों सहित सभी अंगों को डैमेज कर रहा है कोरोना, जरूर खायें ये 6 चीजें, फेफड़े रहेंगे स्वस्थ और मजबूत

By उस्मान | Published: August 27, 2020 09:17 AM2020-08-27T09:17:38+5:302020-08-27T10:36:50+5:30

Corona Effects : ऐसे मरीज भी देखे गए हैं जिन्हें फेफड़ों से संबंधित कोई परेशानी नहीं है लेकिन उन्हें अन्य जानलेवा परेशानियां थी

AIIMS experts says Not just the lungs, COVID-19 can affect almost all organs and the initial symptoms may be totally unrelated to chest complaints | AIIMS का दावा, फेफड़ों सहित सभी अंगों को डैमेज कर रहा है कोरोना, जरूर खायें ये 6 चीजें, फेफड़े रहेंगे स्वस्थ और मजबूत

फेफड़ों को स्वस्थ रखने के उपाय

Highlightsप्रारंभिक लक्षण छाती की शिकायत से बिल्कुल असंबंधित हो सकते हैंफेफड़े में वह बड़ी मात्रा में होता है लेकिन वह अन्य अंगो में भी मौजूद होता हैइस तरह अन्य अंग भी प्रभावित होते हैं

कोरोना वायरस सिर्फ फेफड़ों और श्वासनली को ही प्रभावित नहीं करता है बल्कि यह शरीर के सभी अंगों को नुकसान पहुंचता है। यह बात दिल्ली एम्स के विशेषज्ञों ने कही है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 न केवल फेफड़े को बल्कि करीब सभी अंगों को प्रभावित कर सकता है और प्रारंभिक लक्षण छाती की शिकायत से बिल्कुल असंबंधित हो सकते हैं। 

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अन्य अंगों को शामिल करने के लिए, बस सांस के लक्षणों के आधार पर हल्के, मध्यम और गंभीर श्रेणियों में मामलों के वर्गीकरण पर फिर से विचार करने की जरूरत है। 

फेफड़ों और श्वासनली में बड़ी मात्रा में होता है 
एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा, 'चूंकि हमने कोविड-19 के बारे में अधिकाधिक जाना है, तो ऐसे में हमने अहसास किया है कि यह फेफड़े पर भी अपना प्रभाव दिखाता है।

यह मूल तथ्य है कि यह वायरस एसीई 2रिसेप्टर से कोशिका में प्रवेश करता है इसलिए श्वासनली और फेफड़े में वह बड़ी मात्रा में होता है लेकिन वह अन्य अंगो में भी मौजूद होता है और इस तरह अन्य अंग भी प्रभावित होते हैं।' 

मरीजों में फेफड़ों की बजाय अन्य जानलेवा बीमारियां
उन्होंने कहा, 'हमने कई ऐसे मरीज देखे हैं जिसमें फेफड़े की कम बल्कि अन्य अंगों की अधिक परेशानी रही।' विशेषज्ञों ने कई ऐसे उदारहण दिये जहां मरीज को बिना लक्षण वाला या हल्के कोविड वाला बताया गया लेकिन उनमें फेफड़े के बजाय अन्य जानलेवा परेशानियां थीं।

1) मुनक्का
 मुनक्के के कुछ दानों को लेकर रात में सोने से पहले पानी में भिगोकर छोड़ दें। सुबह उठने पर इसके बीजों को निकाल दें और मुनक्का खा लें। साथ ही मुनक्के वाला पानी भी पी लें। नियमित रूप से ऐसा करने से आपके फेफड़े मजबूत हो सकते हैं।

2) अंजीर
अंजीर का सेवन करना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। लेकिन आप फेफड़ों को हमेशा स्वस्थ रखना चाहते हैं, तो नियमित रूप से पांच अंजीर को एक गिलास पानी में डालकर अच्छे से उबाल लें और फिर दिन में दो बार इसका सेवन करें। इससे फेफड़ों को मजबूती मिल सकती है।

3) शहद
नियमित रूप से सुबह खाली पेट एक चम्मच शहद का सेवन करने से फेफड़ों को मजबूती मिल सकती है और फेफड़ों से जुड़ी बीमारियां भी दूर हो सकती हैं। शहद के सेवन से फ्लू के लक्षणों को कम करने और इम्युनिटी पावर बढ़ाने में भी मदद मिलती है। 

4) अंगूर
अंगूर एक ऐसा फल है जो विटामिन सी सहित कई पोषक तत्वों का भंडार है। जिन लोगों को अस्थमा की समस्या है उनके लिए अंगूर का सेवन करना काफी फायदेमंद होता है। लेकिन यदि आपको डायबिटीज की समस्या है तो अंगूर का सेवन ना करें।

5) लहसुन
लहसुन को अपनी डाइट में नियमित शामिल करें और प्रतिदिन सुबह खाली पेट लहसुन की एक कली पानी के साथ खाएं। इस में पाए जाने वाला एलीसिन तत्व इंफेक्शन से लड़ने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और फेफड़ों को स्वस्थ व मजबूत रखने में बहुत मददगार होता है।

6) ग्रीन टी 
ग्रीन टी में कई एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो फेफड़ों में सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं। ये यौगिक फेफड़ों के ऊतकों को धुएं के साँस लेने के हानिकारक प्रभावों से भी बचा सकते हैं। कोरिया में एक हालिया अध्ययन में बताया गया है कि जो लोग प्रति दिन कम से कम 2 कप ग्रीन टी पीते हैं, उनके फेफड़ों का कार्य बेहतर था।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ) 

English summary :
AIIMS experts Updates about covid-19 can affect not only the lungs but also all organs, and the initial symptoms may be completely unrelated to chest complaints.


Web Title: AIIMS experts says Not just the lungs, COVID-19 can affect almost all organs and the initial symptoms may be totally unrelated to chest complaints

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे