नई दिल्ली, 29 जुलाई: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और देश को क्रिकेट का पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले कपिल देव एक बार फिर 'मैदान' पर वापसी करने जा रहे हैं। कपिल हालांकि इस बार क्रिकेट में नहीं, बल्कि गोल्फ में भारत के लिए खेलते नजर आएंगे। कपिल 59 साल के हैं और उन्हें 2018 एशिया पैसिफिक सिनियर्स टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई है।
यह टूर्नामेंट इसी साल जापान के मियाजाकी में स्थित टॉम वैटसन गोल्फ क्लब में 17 से 19 अक्टूबर के बीच आयोजित होना है। कपिल ने नोएडा में हुए ऑल इंडिया सीनियर टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन के दम पर इस टूर्नामेंट के लिए क्वॉलिफाई किया है।
भारत ने 1983 में कपिल देव की ही कप्तानी में क्रिकेट का वर्ल्ड कप जीता था। कपिल ने अपना आखिरी वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच 17 अक्टूबर 1994 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर में शुमार रहे कपिल ने अपने करियर में 225 वनडे मैच खेले और 3783 रन बनाए। उनका उच्चतम स्कोर 175 रहा। वहीं, वनडे में उन्होंने 253 विकेट भी झटके।
टेस्ट मैचों में कपिल का प्रदर्शन शानदार रहा। कपिल ने अपने करियर में 131 टेस्ट खेले और 27 अर्धशतक, 8 शतक की मदद से 5248 रन बनाए। साथ ही उन्होंने रिकॉर्ड 434 विकेट भी झटके।
खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।