Coronavirus के चलते PGA ने रद्द की कई प्रतियोगिताएं, जानिए खिलाड़ियों का कैसा रहा रिएक्शन

By भाषा | Published: March 18, 2020 08:20 PM2020-03-18T20:20:35+5:302020-03-18T20:20:35+5:30

कोरोना वायरस विश्व में लगातार पांव पसार रहा है और पीजीए टूर ने घोषणा की है वह अपनी सभी प्रतियोगिताओं को पांच अप्रैल तक स्थगित या रद्द कर रहा है।

Coronavirus pandemic: PGA cancels more events; Arjun Atwal, Anirban Lahiri back the move | Coronavirus के चलते PGA ने रद्द की कई प्रतियोगिताएं, जानिए खिलाड़ियों का कैसा रहा रिएक्शन

Coronavirus के चलते PGA ने रद्द की कई प्रतियोगिताएं, जानिए खिलाड़ियों का कैसा रहा रिएक्शन

 कोविड-19 महामारी के कारण पीजीए टूर की कई प्रतियोगिताओं को रद्द करने के फैसले का भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी और अर्जुन अटवाल ने स्वागत किया है। अटवाल पिछले एक दशक से भी अधिक समय से टूर में खेल रहे हैं जबकि लाहिड़ी 2015 से अमेरिका में खेल रहे हैं।

कोरोना वायरस विश्व में लगातार पांव पसार रहा है और पीजीए टूर ने घोषणा की है वह अपनी सभी प्रतियोगिताओं को पांच अप्रैल तक स्थगित या रद्द कर रहा है। उसने चार अतिरिक्त प्रतियोगिताओं को भी रद्द करने का फैसला किया है। लाहिड़ी ने इस पर ट्वीट किया, ‘‘यह परिवार के साथ समय बिताने का समय है। इस चुनौतीपूर्ण समय में हर कोई स्वस्थ और सुरक्षित रहे।’’

उन्होंने इसके साथ ही कहा कि खिलाड़ियों और टूर से जुड़े लोगों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। भारत के एकमात्र पीजीए टूर विजेता अटवाल ने कहा, ‘‘यह कड़ा फैसला है लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि सभी खिलाड़ी इसका समर्थन करेंगे। यह हम सभी के लिये मुश्किल समय है और मुझे पूरा विश्वास है कि टूर और आयुक्त हम सभी के सर्वश्रेष्ठ हित में ही फैसला करेंगे।’’

Web Title: Coronavirus pandemic: PGA cancels more events; Arjun Atwal, Anirban Lahiri back the move

गोल्फ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे