उसेन बोल्ट का धमाल, इस मैच में दागा अपने फुटबॉल करियर का पहला गोल, देखिए वीडियो

By विनीत कुमार | Updated: October 12, 2018 18:25 IST2018-10-12T18:23:06+5:302018-10-12T18:25:49+5:30

उसेन बोल्ट ने अपना पहला गोल मैच के 55वें मिनट में दागा और अपने 'ट्रेडमार्क' अंजाद में जश्न मनाया।

usain bolt scored his first goal with brace in professional football match | उसेन बोल्ट का धमाल, इस मैच में दागा अपने फुटबॉल करियर का पहला गोल, देखिए वीडियो

उसेन बोल्ट (फोटो- एएफपी)

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर: ओलंपिक खेलों में 8 गोल्ड मेडल जीत चुके और दिग्गज धावक रहे उसेन बोल्ट ने फुटबॉल के मैदान पर भी अपनी छाप छोड़ दी है। बोल्ट ने ऑस्ट्रेलिया के सेंट्रल कोस्ट मैरिनर्स क्लब के लिए एक दोस्ताना मैच खेलते हुए पेशेवर फुटबॉल करियर के पहले दो गोल दागे। जमैका के इस दिग्गज एथलीट ने ये दो गोल मैकर्थर साउथ वेस्ट के खिलाफ दागे जिसकी मदद से उनकी टीम 4-0 से जीत हासिल करने में कामयाब रही।

संन्यास लेने के बाद से ही बोल्ट लगातार अपना फुटबॉल प्रेम जाहिर करते रहे हैं। जर्मनी के बोरुसिया डोर्टमंड क्लब में कुछ महीने अभ्यास के बाद बोल्ट अपने फुटबॉल करियर को और आगे बढ़ाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के मैरिनर्स शिफ्ट कर गये थे।

बोल्ट ने मैरिनर्स के लिए अपना पहला मैच 31 अगस्त को खेला था और फिर 19 सितंबर को भी नॉर्थ सोर मैरिनर्स के खिलाफ एक मैच के दूसरे हाफ में मैदान पर उतरे। हालांकि, उनकी असल जलवा साउथ वेस्ट यूनाइटेड के खिलाफ मैच में ही दिखा।

बोल्ट ने अपना पहला गोल मैच के 55वें मिनट में दागा और अपने 'ट्रेडमार्क' अंदाज में जश्न मनाया। बोल्ट को बॉक्स के करीब 6 यार्ड बाहर गेंद मिली जिसे वे बेहद खूबसूरती से गोलपोस्ट के करीब लाए और फिर अपनी बाईं ओर से शानदार गोल दाग दिया।  


इसके बाद दूसरा गोल 68वें मिनट में बोल्ट ने दागा। इस दौरान बोल्ट ने अपने जश्न के ट्रेडमार्क अंदाज में खुशी भी मनाई। 


बता दें कि 100 और 200 मीटर में अब भी वर्ल्ड रिकॉर्ड रखने वाले बोल्ट ने 2017 में एथलेटिक्स को अलविदा कह दिया था। इसके बाद से ही वे फुटबॉल में अपना करियर बनाने की बात करते रहे थे।

Web Title: usain bolt scored his first goal with brace in professional football match

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे