कोरोना संकट के बीच अपने 55 राष्ट्रीय महासंघों को 25 करोड़ डॉलर देगा यूरोपीय फुटबॉल संघ

By भाषा | Updated: April 28, 2020 10:52 IST2020-04-28T10:52:06+5:302020-04-28T10:52:06+5:30

UEFA: कोरोना संकट से निपटने के लिए यूरोपीय फुटबॉल संघ अपने फुटबॉल संघों को कुल 25 करोड़ डॉलर और प्रत्येक संघ को 47 लाख डॉलर की अग्रिम सहायता उपलब्ध कराएगा

UEFA Gives $250 Million Advance to its National Federation for Expenditure amid Coronavirus outbreak | कोरोना संकट के बीच अपने 55 राष्ट्रीय महासंघों को 25 करोड़ डॉलर देगा यूरोपीय फुटबॉल संघ

यूरोपीय फुटबॉल संघ अपने सदस्यों को देगा 25 करोड़ डॉलर की सहायता

HighlightsUEFA कोरोना संकट के बीच अपने 55 सदस्यों में से प्रत्येक को 47 लाख डॉलर देगा यूएएफए अपने राष्ट्रीय महासंघों को कुल 25 करोड़ डॉलर की आर्थिक सहायता मुहैया कराएगा

पेरिस: यूरोपीय फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था यूएफा कोरोना वायरस महामारी के कारण वित्तीय परेशानियों से जूझ रहे अपने राष्ट्रीय महासंघों को कुल 23 करोड़ 65 लाख यूरो (25 करोड़ 50 लाख डॉलर) की अग्रिम धनराशि देगा।

यूरोपीय फुटबाल संघ (यूएफा) ने बयान में कहा कि वह अपने 55 सदस्यों में से प्रत्येक को 43 लाख यूरो (47 लाख डॉलर) दे रहा है।

यूएफा के अध्यक्ष अलेक्सांद्र सेफरिन ने कहा कि इस राशि से उनके संघों को अपनी फुटबॉल को ढर्रे पर लाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम जितना हो सकता है उतनी मदद करना चाहते हैं और इस लिहाज से यह जिम्मेदारी से भरा फैसला है ’’

कोरोना वायरस से दुनिया भर में खेल गतिविधियां ठप पड़ी हैं। इस घातक वायरस से दुनिया भर में 30 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से इटली, स्पेन, फ्रांस और यूके जैसे यूरोपीय देश ही सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। 

Web Title: UEFA Gives $250 Million Advance to its National Federation for Expenditure amid Coronavirus outbreak

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे