डेंगू से पीड़ित होने के संदेह में छह खिलाड़ी राष्ट्रीय चैंपियनशिप के मुकाबले से बाहर

By भाषा | Published: September 7, 2019 11:22 PM2019-09-07T23:22:18+5:302019-09-07T23:22:18+5:30

महाराष्ट्र की टीम से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि सभी आठ खिलाड़ियों को परीक्षण के लिए विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया।

Six players out of the national championship on suspicion of suffering from dengue | डेंगू से पीड़ित होने के संदेह में छह खिलाड़ी राष्ट्रीय चैंपियनशिप के मुकाबले से बाहर

डेंगू से पीड़ित होने के संदेह में छह खिलाड़ी राष्ट्रीय चैंपियनशिप के मुकाबले से बाहर

Highlightsप्रतियोगिता का आयोजन अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ कर रहा है। परीक्षणों में चार फुटबॉलरों में प्लेटलेट्स की कमी पाई गई।दो अन्य को निगरानी में रखा गया है।

जबलपुर, सात सितंबर। महाराष्ट्र सब-जूनियर फुटबॉल टीम के छह खिलाड़ियों को डेंगू से पीड़ित होने के संदेह में शनिवार को दमन और दीव के खिलाफ राष्ट्रीय चैंपियनशिप के मैच से बाहर होना पड़ा। एक स्थानीय सूत्र ने बताया कि बीमार खिलाड़ियों में से दो डेंगू से पीड़ित हैं जबकि एक मलेरिया से। हालांकि टीम के अधिकारियों ने कहा कि अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है।

अधिकारियों ने कहा कि स्थानीय अस्पताल में किए गए परीक्षणों में चार फुटबॉलरों में प्लेटलेट्स की कमी पाई गई, जबकि दो अन्य को निगरानी में रखा गया है। दमन और दीव के खिलाफ यह मुकाबला रविवार को खेला जाना है।

प्रतियोगिता का आयोजन अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ कर रहा है। महाराष्ट्र की टीम से जुड़े एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि सभी आठ खिलाड़ियों को परीक्षण के लिए विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘आठ खिलाड़ियों को अस्पताल ले जाया गया जिसमें से छह लड़के होटल वापस आ गए। छह में से चार खिलाड़ी के खून में प्लेटलेट काउंट कम है और वे कल का मैच नहीं खेल सकेंगे। हमें अभी भी डेंगू की रिपोर्ट का इंतजार है।’’

Web Title: Six players out of the national championship on suspicion of suffering from dengue

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे