लॉकडाउन के चलते फैंस के लिए बुरी खबर, रद्द हुए I-League के बचे हुए मैच

By भाषा | Published: April 18, 2020 07:48 PM2020-04-18T19:48:10+5:302020-04-18T19:48:10+5:30

देशभर में लॉकडाउन तीन मई तक लागू है। एआईएफएफ कार्यकारी समिति के लिये आई लीग समिति की सिफारिश मानना बस औपचारिकता मात्र होगी।

Remaining I-League matches cancelled in view of COVID-19 lockdown | लॉकडाउन के चलते फैंस के लिए बुरी खबर, रद्द हुए I-League के बचे हुए मैच

लॉकडाउन के चलते फैंस के लिए बुरी खबर, रद्द हुए I-League के बचे हुए मैच

कोरोना वायरस के कारण लगे देशव्यापी लॉकडाउन के चलते आई लीग फुटबाल प्रतियोगिता के बचे हुए 28 मैच रद्द कर दिये गये और मोहन बागान को अधिकारिक रूप से चैम्पियन घोषित किया जायेगा। आई लीग समिति ने शनिवार को यह फैसला किया।

आई लीग पैनल ने वीडियो कांफ्रेस के जरिये बैठक की, उसने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की कार्यकारी समिति से देशव्यापी लॉकडाउन के चलते आई लीग फिर शुरू नहीं करने की सिफारिश की।

लॉकडाउन तीन मई तक लागू है। एआईएफएफ कार्यकारी समिति के लिये आई लीग समिति की सिफारिश मानना बस औपचारिकता मात्र होगी।

एआईएफएफ के बयान के अनुसार, ‘‘समिति ने सिफारिश की कि 2019-20 सत्र को समाप्त माना जाये। मोहन बागान को 2019-20 सत्र के लिये हीरो आई लीग चैम्पियन घोषित किया जाये क्योंकि वह 14 मार्च 2020 को निलंबित हुई हीरो आई लीग मौजूदा तालिका में शीर्ष पर बना हुआ था।’’

Web Title: Remaining I-League matches cancelled in view of COVID-19 lockdown

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे