Coronavirus: कतर के फीफा वर्ल्ड कप 2022 स्थलों पर काम करने वाले तीन और कामगार हुए संक्रमित

By भाषा | Updated: April 17, 2020 11:18 IST2020-04-17T11:18:03+5:302020-04-17T11:18:03+5:30

2022 World Cup: कतर में खेले जाने वाले 2022 विश्व कप फुटबॉल के लिए तैयार किए जा रहे स्टेडियमों में काम कर रहे तीन अन्य कामगारों को कोरोना संक्रमित पाया गया है

Qatar Reports Three New Coronavirus Cases At 2022 World Cup Sites | Coronavirus: कतर के फीफा वर्ल्ड कप 2022 स्थलों पर काम करने वाले तीन और कामगार हुए संक्रमित

कतर में 2022 फीफा वर्ल्ड कप आयोजन स्थलों में तीन और कामगार कोरोना संक्रमित

Highlightsकतर में भी मस्जिदें, पार्क और रेस्टोरेंट बंद हैं, फीफा विश्व कप नवंबर – दिसंबर 2022 में आयोजित किया जाएगाकतर में अभी तक कोविड-19 से सात लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 4103 लोग संक्रमित हैं

दोहा: कतर में 2022 में होने वाले विश्व कप फुटबॉल के लिये तैयार किए जा रहे स्टेडियमों में काम कर रहे तीन अन्य कामगारों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। कतर में अभी तक कोविड-19 से सात लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 4103 लोग संक्रमित हैं।

विश्व कप स्थलों पर काम करने वाले कुल आठ कामगार अब तक संक्रमित हो चुके हैं। महामारी के कारण विश्व भर में लॉकडाउन के बावजूद फीफा विश्व कप 2022 की तैयारियों का काम नहीं रोका गया है।

कतर में भी मस्जिदें, पार्क और रेस्टोरेंट बंद हैं। फीफा विश्व कप नवंबर – दिसंबर 2022 में आयोजित किया जाएगा। कोरोना वायरस के कारण तोक्यो ओलंपिक और यूरोपीय फुटबाल चैंपियनशिप को एक साल के लिये टाल दिया गया है लेकिन फुटबॉल की शीर्ष प्रतियोगिता की तिथियों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 21 लाख को पार कर गई है जबकि इससे अब तक 1.46 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।

Web Title: Qatar Reports Three New Coronavirus Cases At 2022 World Cup Sites

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे