1650 करोड़ की फीस वाले फुटबॉलर नेमार की चोट से PSG को झटका, सर्जरी पर फैसला जल्द

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 28, 2018 01:50 PM2018-02-28T13:50:26+5:302018-02-28T13:50:26+5:30

Naymar: पेरिस सेंट जर्मेन के स्टार फुटबॉलर नेमार के सर्जरी पर जल्द होगा फैसला

Neymar injury: Brazilian Team Doctor arrived in paris to assess foot injury | 1650 करोड़ की फीस वाले फुटबॉलर नेमार की चोट से PSG को झटका, सर्जरी पर फैसला जल्द

पेरिस सेंट जर्मेन के फुटबॉलर नेमार को लगी पैर में चोट

पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के स्टार फुटबॉलर नेमार की पैर की चोट के इलाज में सहायता के लिए ब्राजीली राष्ट्रीय टीम के डॉक्टर रोड्रिगो लैसमर फ्रांस पहुंच गए हैं। लैसमर ने उन मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया है जिसमें कहा था जा रहा था कि नेमार के पैर की सर्जरी होगी। 

इन रिपोर्ट्स में कहा गया था कि नेमार रूस में 14 जून से 15 जुलाई तक होने वाले वर्ल्ड कप के दौरान किसी भी परेशानी से बचने के लिए सर्जरी कराएंगे। लेकिन अब ब्राजीली टीम डॉक्टर ने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा, 'अभी तक इलाज के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया है।' लैसमर ने कहा है कि इस बात का फैसला वह पेरिस सेंट के डॉक्टर से मुलाकात के बाद करेंगे। 

नेमार को रविवार को मार्सेले पर पेरिस सेंट जर्मेन की 3-0 से जीत के दौरान दाएं पैर में गंभीर चोट लगने से फ्रैक्चर हो गया था। हालांकि पीएसजी ने अभी इस बात की जानकारी नहीं दी है कि नेमार कब तक मैदान से दूर रहेंगे। इस चोट की वजह से नेमार की जल्द मैदान पर वापसी मुश्किल लग रही है। 

इससे नेमार न सिर्फ फ्रेंच कप क्वॉर्टर फाइनल में मार्सेले के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे बल्कि 6 मार्च को चैंपियंस लीग के राउंड-16 में रियाल मैड्रिड के खिलाफ होने वाले दूसरे लेग के मैच में भी उनका बाहर होना लगभग तय है। रियाल मैड्रिड ने पहले लेग में पेरिस सेंट जर्मेन को 3-1 से मात दी थी। 

अगस्त में बार्सिलोना से 222 मिलियन यूरो (1650 करोड़ रुपये) की वर्ल्ड रिकॉर्ड फीस में पेरिस सेंट जर्मेन से जुड़ने के बाद से नेमार ने अपनी नई टीम के लिए अब तक 28 गोल दागे हैं और 16 गोल दागने में असिस्ट किया है।  

Web Title: Neymar injury: Brazilian Team Doctor arrived in paris to assess foot injury

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे