विश्वभर में कोरोना संक्रमण का प्रकोप, मोहन बागान ने रद्द की परंपरागत ‘बार पूजा’

By भाषा | Updated: April 13, 2020 08:39 IST2020-04-13T08:39:19+5:302020-04-13T08:39:19+5:30

फुटबॉल मैदान के अंत में दोनों गोलपोस्ट पर यह वार्षिक अनुष्ठान किया जाता है और इस ‘बार पूजा’ को बंगाल के नववर्ष के दिन ‘पोइला बोइसाख’ (पहला वैशाख) पर किया जाता है

Mohun Bagan Cancel Their Annual Customary Bar Puja Due to Coronavirus Pandemic | विश्वभर में कोरोना संक्रमण का प्रकोप, मोहन बागान ने रद्द की परंपरागत ‘बार पूजा’

विश्वभर में कोरोना संक्रमण का प्रकोप, मोहन बागान ने रद्द की परंपरागत ‘बार पूजा’

आई लीग चैम्पियन फुटबॉल क्लब मोहन बागान ने कोविड-19 महामारी के कारण इस साल अपनी परंपरागत ‘बार पूजा’ रविवार को रद्द कर दी गई है।

मैदान के अंत में दोनों गोलपोस्ट पर यह वार्षिक अनुष्ठान किया जाता है और इस ‘बार पूजा’ को बंगाल के नववर्ष के दिन ‘पोइला बोइसाख’ (पहला वैशाख) पर किया जाता है, जिससे अधिकारिक रूप से नये फुटबॉल सत्र की शुरुआत होती है। यह सोमवार को पड़ रहा है।

मोहन बागान के महासचिव श्रींजॉय बास ने बयान में कहा, ‘‘यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें इस पारंपरिक अनुष्ठान को रद्द करना पड़ रहा है जिसे हम हर वर्ष बंगाली नव वर्ष के दिन करते हैं, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों को देखकर हमें यह कठिन फैसला करना पड़ा।’’

Web Title: Mohun Bagan Cancel Their Annual Customary Bar Puja Due to Coronavirus Pandemic

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे