लाइव न्यूज़ :

इंग्लिश प्रीमियर लीग: मैनचेस्टर सिटी ने जीता खिताब, लीग में दूसरे स्थान पर रही लिवरपूल की टीम

By सुमित राय | Updated: May 12, 2019 23:00 IST

मैनचेस्टर सिटी ने रविवार को एमेक्स स्टेडियम में खेले गए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के फाइनल मुकाबले में ब्राइटन और होव अल्बियन को 1-4 से हराकर सीजन अपने नाम कर लिया।

Open in App

मैनचेस्टर सिटी ने रविवार को ब्राइटन के एमेक्स स्टेडियम में खेले गए निर्णायक मुकाबले में ब्राइटन के खिलाफ 4-1 से जीत दर्ज कर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के खिताब का सफलतापूर्वक बचाव कर लिया। मैनचेस्टर सिटी ने 98 अंकों के साथ सीजन खत्म किया और टीम पहले स्थान पर रही। 2017-18 सीजन में मैनचेस्टर सिटी ने 100 पॉइंट्स हासिल कर खिताब पर कब्जा जमाया था, जबकि दूसरे नंबर पर मैनचेस्टर यूनाइटेड (81 पॉइंट्स) और चौथे नंबर पर लिवरपूल (75) रहा था।

इसी के साथ मैनचेस्टर सिटी 10 साल में खिताब बचाने वाली पहली टीम बन गई है। इससे पहले मैनचेस्टर युनाइटेड ने लगातार खिताब जीते थे। मैनचेस्टर युनाइटेड ने 2006-07, 2007-08, 2008-09 में लगातार खिताब अपने नाम किए थे। 

मैच का पहला गोल ब्राइटन के ग्लैन मरे ने 27वें मिनट में किया और अपनी टीम को बढ़त दिलाई। हालांकि इसके बाद मैनचेस्टर सिटी की टीम हावी हो गई और लगातार गोल कर मैच के साथ खिताब भी अपने नाम कर ले गई। मैनचेस्टर के लिए सुर्गियो एग्यूरो ने 28वें, आयमेरिक लापोर्टे ने 38वें मिनट में रियाद माहरेज ने 63वें मिनट में और इलकैय गुंडोगन ने 72वें मिनट में गोल किया।

इसके अलावा लीपरपूल ने भी अपने आखिरी ओवर में जीत दर्ज की और वोल्वस को 2-0 से हरा दिया, लेकिन इसके बावजूद टीम खिताब से एक अंक पीछे रह गई। मैनचेस्टर सिटी ने जहां 98 अंकों के साथ सीजन खत्म किया और वहीं लिवरपूल ने 97 अंक हासिल किए। ट्रॉफी जीतने के लिए लीवरपूल के लिए जरूरी था कि वह जीते और मैनचेस्टर सिटी हारे या ड्रॉ खेले, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

लीवरपूल के लिए सादियो माने ने 17वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद सादियो ने 81वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 2-0 से बढ़त दिलाई, जो मैच का फाइनल स्कोर रहा, लेकिन माने के गोल लिवरपूल को 20 साल में पहला ईपीएल खिताब नहीं दिला सके।

टॅग्स :इंग्लिश प्रीमियर लीग
Open in App

संबंधित खबरें

अन्य खेलEnglish Premier League: प्रीमियर लीग में टॉटेनहैम ने मैनचेस्टर यूनाइडेट को 2-0 से हराया

अन्य खेलPremier League: मैक एलिस्टर को लाल कार्ड दिखाए जाने के बावजूद लीवरपूल की शानदार जीत, बोर्नमाउथ को 3-1 से हराया

अन्य खेलEnglish Premier League 2023: नार्वे के 22 वर्षीय स्ट्राइकर ने 35 वां गोल दागकर ईपीएल में नया रिकॉर्ड बनाया, आर्सेनल को पीछे छोड़कर अंक तालिका में शीर्ष पर मैनचेस्टर सिटी

अन्य खेलEnglish Premier League 2023: आर्सनल ने आक्सफोर्ड युनाइटेड को 3-0 से हराया, चैम्पियन मैनचेस्टर सिटी से टक्कर

अन्य खेलEthan Nwaneri: हार्वे इलियट से आगे निकले एथन नवानेरी, 15 साल और 181 दिन में डेब्यू, देखें वीडियो

फुटबॉल अधिक खबरें

फुटबॉलसीरिया ने भारत पर 3-0 की जीत के साथ इंटरकॉन्टिनेंटल कप 2024 जीता

फुटबॉलFIFA World Cup 2026 schedule: 48 टीम, 104 मैच, तीन देश और 16 शहर, फीफा विश्व कहां देख सकते हैं लाइव, यहां जानिए कब, कहाँ देखना है...

फुटबॉलIndia vs Syria AFC Asian Cup: 1984, 2011 2019 और 2024 नॉकआउट में जगह नहीं बना सका भारत, इंतजार और लंबा, सीरिया से 0- 1 से हारकर भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर

फुटबॉलFIFA World Cup Qualifier: फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर फुटबॉल मैच में कतर की जीत का सिलसिला जारी, भारत को 3-0 से हराया

फुटबॉलक्रिस्टियानो रोनाल्डो सऊदी अरब के क्लब से मिले 1693 करोड़ के ऑफर पर फिर कर सकते हैं विचार, जनवरी में मैनचेस्ट यूनाइटेड छोड़ने की आशंका