चैम्पियंस लीग : अंतिम-16 दौर के पहले चरण में बार्सिलोना और चेल्सी का मैच ड्रॉ

By IANS | Updated: February 21, 2018 15:16 IST2018-02-21T15:15:51+5:302018-02-21T15:16:40+5:30

चेल्सी और बार्सिलोना के बीच स्टैम्फोर्ड ब्रिज स्टेडियम में खेला गया मैच 1-1 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ। 

Lionel Messi's Equalizer Clutch for Barcelona in UCL Draw vs Chelsea | चैम्पियंस लीग : अंतिम-16 दौर के पहले चरण में बार्सिलोना और चेल्सी का मैच ड्रॉ

Lionel Messi's Equalizer Clutch for Barcelona in UCL Draw vs Chelsea

स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी की ओर से किए गए गोल के दम पर बार्सिलोना ने चैम्पियंस लीग के अंतिम-16 दौर में खेले गए पहले चरण के मैच में चेल्सी को ड्रॉ पर रोका। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, चेल्सी और बार्सिलोना के बीच स्टैम्फोर्ड ब्रिज स्टेडियम में खेला गया मैच 1-1 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ। 

इस मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों की ओर से एक भी गोल नहीं दागा गया। इसके बाद दूसरे हाफ में विलियन ने 62वें मिनट में गोल कर चेल्सी का खाता खोला। चेल्सी ने बार्सिलोना को गोल करने से रोकने के लिए हर भरसक प्रयास किया, लेकिन 75वें मिनट में मेसी ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया। 

इसके बाद, दोनों टीमों ने गोल दागने का हर भरसक प्रयास किया। हालांकि, दोनों ही टीमें इसमें असफल रहीं और इस कारण यह मैच 1-1 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ। दोनों टीमों के बीच चैम्पियंस लीग अंतिम-16 दौर के दूसरे चरण का मैच 14 मार्च को कैम्प नाउ स्टेडियम में खेला जाएगा। 

Web Title: Lionel Messi's Equalizer Clutch for Barcelona in UCL Draw vs Chelsea

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे