नेमार के रियाल मेड्रिड से जुड़ने की अटकलों पर लियोनेल मेसी ने कही बड़ी बात

By विनीत कुमार | Published: May 16, 2018 12:57 PM2018-05-16T12:57:56+5:302018-05-16T13:00:16+5:30

नेमार पिछले अगस्त में बार्सिलोना से अलग हो गए थे और फ्रांस के पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) से जुड़ गए थे।

lionel messi says neymar move to real madrid will be major blow for Barcelona | नेमार के रियाल मेड्रिड से जुड़ने की अटकलों पर लियोनेल मेसी ने कही बड़ी बात

Neymar

नई दिल्ली, 16 मई: स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी ने कहा है कि अगर नेमार रियाल मेड्रिड से जुड़ते हैं तो यह बार्सिलोना के लिए बड़ा झटका होगा। अर्जेंटीना के मेसी स्पेन के क्लब टूर्नामेंट ला लीगा में बार्सिलोना के लिए खेलते हैं। मेसी ने साथ ही यह भी बताया कि नेमार के रियाल मेड्रिड से जुड़ने की कथित खबरों के बारे में उन्होंने खुद ब्राजीलियाई स्टार से बात की है। नेमार पूर्व में बार्सिलोना के लिए मेसी के साथ खेल चुके हैं और चैम्पियंस लीग सहित दो ला लीगा खिताब भी जीते हैं।

मेसी ने अर्जेंटीना के टीवाईसी स्पोर्ट्स से कहा, 'यह काफी खतरनाक होगा क्योंकि ने (मार) बार्सिलोना के लिए अलग महत्व रखते है। अगर वह रियाल मेड्रिड से जुड़ते हैं तो यह हमारे लिए बड़ा झटका होगा और फुटबॉल के स्तर पर भी रियाल हमसे (बार्सिलोना) कहीं ज्यादा मजबूत हो जाएगा।'

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने खुद नेमार से रियाल मेड्रिड से नहीं जुड़ने की गुजारिश की है, मेसी ने कहा- 'वह जानते हैं कि मैं क्या सोच रहा हूं। मैंने उनसे पहले ही ये बात कही है।' (और पढ़ें- फीफा वर्ल्ड कप-2018 के लिए ब्राजील की टीम में चोटिल नेमार)

बता दें नेमार पिछले अगस्त में बार्सिलोना से अलग हो गए थे और फ्रांस के पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) से जुड़ गए थे। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर नेमार के फ्रेंच क्लब से अलग होने की कोशिशों की खबरें आ रही हैं। हालांकि, पीएसजी के चेयरमैन ने दावा किया है कि नेमार 2000 प्रतिशत तक अगले सीजन में भी क्लब से जुड़े रहेंगे।

इस बीच नेमार ने इन अटकलों पर कोई बात करने से इंकार कर दिया है और कहा है कि वह फिलहाल वर्ल्ड कप से पहले अपने पैर की चोट से उबरने पर पूरा ध्यान दे रहे हैं। (और पढ़ें- IPL 2018: धोनी ने रैना की बेटी के लिए गाया 'हैपी बर्थडे' सॉन्ग, वीडियो हुआ वायरल)

Web Title: lionel messi says neymar move to real madrid will be major blow for Barcelona

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे