इंडियन सुपर लीग: जमशेदपुर ने मुंबई को हराकर खुद को सेमीफाइनल की दौड़ में बनाए रखा
By भाषा | Updated: February 9, 2019 10:13 IST2019-02-09T10:13:37+5:302019-02-09T10:13:37+5:30
मेमो के 80वें मिनट में हेडर से किए गए गोल की मदद से जमशेदपुर ने मुंबई को 1-0 से हराकर खुद को इंडियन सुपर लीग के सेमीफाइनल की दौड़ में बनाए रखा।

जमशेदपुर ने मुंबई को हराकर खुद को सेमीफाइनल की दौड़ में बनाए रखा
जमशेदपुर, 9 फरवरी। मेमो के 80वें मिनट में हेडर से किए गए गोल की मदद से जमशेदपुर एफसी ने शुक्रवार को मुंबई सिटी एफसी को 1-0 से हराकर खुद को इंडियन सुपर लीग के पांचवें सत्र में सेमीफाइनल की दौड़ में बनाए रखा।
जेआरडी टाटा खेल परिसर में खेले गए इस मैच में मेमो ने सर्गियो सिडोंचा द्वारा ली गई फ्री किक पर गोल कर अपनी टीम को तीन अंक दिला दिए।
जमशेदपुर की टीम 15 मैचों मे पांचवीं जीत के कुल 23 अंक हो गए हैं और तालिका में चौथे क्रम पर काबिज नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी (24) के करीब पहुंच गई है।
दूसरी ओर, इस सत्र की अपनी चौथी हार झेलने वाली मुम्बई को अब 30 अंक के आंकड़े को छूने के लिए अगले मैच का इंतजार करना होगा, जहां 13 फरवरी को उसका सामना नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी से होना है। मुम्बई के अभी 14 मैचों से 27 अंक हैं। वह दूसरे स्थान पर ही काबिज है।