आईएसएल: एफसी पुणे सिटी के कोच निलंबित, पांच लाख का जुर्माना भी

By IANS | Updated: December 28, 2017 19:11 IST2017-12-28T19:09:07+5:302017-12-28T19:11:33+5:30

यह प्रतिबंध इस फैसले की तारीख से लागू होगा। जुर्माने की रकम एआईएफएफ के खाते में 10 दिनों के भीतर जमा कराई जाएगी।

isl fc pune city coach ranko popovic suspended for four games fined | आईएसएल: एफसी पुणे सिटी के कोच निलंबित, पांच लाख का जुर्माना भी

एफसी पुणे सिटी के कोच निलंबित

ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के क्लब एफसी पुणे सिटी के मुख्य कोच रेंको पोपोविक पर गुरुवार को चार मैचों का प्रतिबंध लगा दिया है। 

साथ ही उन पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। एआईएफएफ ने पोपोविक को अपने अनुच्छेद 50 (मैच अधिकारियों से बुरे व्यवहार) और अनुच्छेद 58 (आक्रामक व्यवहार) के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। इसके अलावा गोवा में एफसी गोवा के खिलाफ हुए मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैच अधिकारियों पर की गई टिप्पणी को कारण बताया गया है। 

इस बात की जानकारी आईएसएल ने एक बयान के जरिए दी। एआईएफएफ की अनुशासनात्मक समिति ने एक बयान में कहा, 'एफसी पुणे सिटी के मुख्य कोच पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है और उन्हें चार मैचों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह प्रतिबंध इस फैसले की तारीख से लागू होगा। जुर्माने की रकम एआईएफएफ के खाते में 10 दिनों के भीतर जमा कराई जाएगी और रकम का भुगतान न होने तक प्रतिबंध अगले चार और मैचों के लिए जारी रहेगा।'

Web Title: isl fc pune city coach ranko popovic suspended for four games fined

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे