ISL 2019, FC Goa vs Bengaluru FC: पेनल्टी पर कोरो का गोल, गोवा ने बेंगलुरु को 1-1 से बराबरी पर रोका
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 29, 2019 09:13 IST2019-10-29T09:13:37+5:302019-10-29T09:13:37+5:30

ISL 2019, FC Goa vs Bengaluru FC: पेनल्टी पर कोरो का गोल, गोवा ने बेंगलुरु को 1-1 से बराबरी पर रोका
एफसी गोवा और बेंगलुरु एफसी के बीच हीरो इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के मौजूदा सत्र का पहला मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा। बेंगलुरु के लिए उदांता सिंह ने 62वें मिनट में पहला गोल दागा। गोवा के फेरान कोरोमिनास ने हालांकि इंजुरी टाइम में पेनल्टी पर बराबरी का गोल किया। अब एफसी गोवा, मुंबई सिटी एफसी और नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी चार अंक लेकर शीर्ष पर हैं जबकि बेंगलुरू ने यह लगातार दूसरा ड्रॉ खेला है।
दोनों टीमों का यह दूसरा मुकाबला था। बेंगलुरू ने अपने घर में नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी के खिलाफ ड्रॉ खेला था जबकि गोवा ने अपने घर में दो बार के चैम्पियन चेन्नइयन एफसी को 3-0 से हराया था। उसके खाते में अब चार अंक हो गए हैं जबकि बेंगलुरू के खाते में दो अंक ही है। गोवा के खिलाफ बेंगलुरु ने इससे पहले के तीनों मुकाबले जीते थे लेकिन इस बार उसे एक अंक से संतोष करना पड़ा।