ISL सेमीफाइनल में अपनी टीम की हार से विराट कोहली निराश, एफसी गोवा के नाम शेयर किया 'इमोशनल संदेश'

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 14, 2018 10:02 IST2018-03-14T10:02:50+5:302018-03-14T10:02:50+5:30

ISL 2018: विराट कोहली ने अपनी टीम एफसी गोवा की हार पर निराशा जताई है

ISL 2018: Virat Kohli shares an Emotional Message after his team FC Goa defeat in Semi-final | ISL सेमीफाइनल में अपनी टीम की हार से विराट कोहली निराश, एफसी गोवा के नाम शेयर किया 'इमोशनल संदेश'

विराट कोहली ने एफसी गोवा के नाम शेयर किया भावुक संदेश

नई दिल्ली, 14 मार्च: टीम इंडिया के कप्तान और एफसी गोवा टीम के मालिक विराट कोहली ने इंडियन सुपर लीग (ISL) सेमीफाइनल में अपनी टीम की हार पर निराशा जताई है। एफसी गोवा की टीम दो चरणों के सेमीफाइनल में चेन्नईयन एफसी से हारकर फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई। कोहली ने एफसी गोवा की हार के बाद अपनी टीम के खिलाड़ियों के नाम एक भावुक संदेश शेयर किया। 

कोहली ने ट्विटर पर लिखा, 'निराश हूं कि हम फाइनल में नहीं पहुंच सके, लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने बहुत साहस दिखाया! शानदार सीजन के लिए सर्जियो और टीम को बधाई।' (पढ़ें: आईएसएल-4: सेमीफाइनल में चेन्नई ने गोवा को दी मात, फाइनल में बेंगलुरु से होगा मुकाबला)


चेन्नईयन एफसी की टीम मंगलवार को चेन्नई में खेले गए दूसरे चरण के सेमीफाइनल में एफसी गोवा को 3-0 (कुल 4-1) से हराकर फाइनल में पहुंच गई, जहां उसका सामना बेंगलुरु एफसी से होगा। सेमीफाइनल में पहले चरण के बाद मैच 1-1 से बराबरी पर था, लेकिन दूसरे चरण के मैच में जेजे लालपेखलुआ के दो गोलों और धनपाल गणेश के एक गोल की बदौलत चेन्नईयन एफसी ने गोवा को हराते हुए फाइनल में जगह बना ली।

Web Title: ISL 2018: Virat Kohli shares an Emotional Message after his team FC Goa defeat in Semi-final

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे