I-League: रीयल कश्मीर ने मोहन बागान को हरा मचाया तहलका, पहले ही सीजन में खिताब जीतने की उम्मीद बरकरार

By भाषा | Updated: January 6, 2019 18:58 IST2019-01-06T18:58:00+5:302019-01-06T18:58:41+5:30

I-League: आई लीग में रीयल कश्मीर ने मोहन बागान को 2-1 से हराते हुए सनसनी मचा दी है, इस जीत के साथ ही कश्मीर ने पहले सत्र में खिताब जीतने की उम्मीद बरकरार रखी

I-League: Real Kashmir stuns Mohun Bagan 2-1 to keep title hopes alive | I-League: रीयल कश्मीर ने मोहन बागान को हरा मचाया तहलका, पहले ही सीजन में खिताब जीतने की उम्मीद बरकरार

रीयर कश्मीर ने आई-लीग में मोहन बागान को दी 2-1 से मात (Twitter/@ILeagueOfficial)

कोलकाता, 06 जनवरी: मेसन रॉबर्टसन के दो गोल की मदद से रीयल कश्मीर ने आई-लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में रविवार को यहां मोहन बागान को 2-1 से हराकर अपने पहले सत्र में खिताब जीतने की उम्मीदों को बरकरार रखा है।

रॉबर्टसन ने यहां के साल्टलेक स्टेडियम में खेले गये मैच में 33वें और 74वें मिनट में गोल दागा। बागान के लिए एकमात्र गोल सोनी नोर्डे ने मैच के 42वें मिनट में किया। 

पहली बार देश की शीर्ष लीग में खेल रही रीयल कश्मीर की यह सत्र में छठी जीत है। टीम के 11 मैचों में 21 अंक हो गये जिससे वह तालिका में तीसरे स्थान पर है। नेरोका एफसी के भी 11 मैचों में इतने ही अंक है लेकिन उसका गोल अंतर बेहतर है।


दोनों टीमें शीर्ष पर काबिज चेन्नई सिटी से तीन अंक पीछे हैं। मोहन बागान की टीम इस हार से छठे स्थान पर खिसक गयी। उसके 11 मैच में 15 अंक है। 

इस जीत के बाद रीयल कश्मीर फुटबॉल क्लब (RKFC) के मालिक संदीप चट्टू ने कहा, आज की जीत रीयल कश्मीर फुटबॉल क्लब में सभी के समर्पण और कड़ी मेहनत का नतीजा है। खिलाड़ी शानदार अंदाज में खेले और अब हमारे सामने अंतिम कठिन कार्य की चुनौती है।'

Web Title: I-League: Real Kashmir stuns Mohun Bagan 2-1 to keep title hopes alive

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे