कोरोना वायरस का कहर, जर्मन कप फुटबॉल फाइनल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
By भाषा | Updated: April 24, 2020 19:27 IST2020-04-24T19:27:36+5:302020-04-24T19:27:36+5:30
जर्मन कप फुटबॉल फाइनल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बर्लिन में 23 मई को नहीं खेला जाएगा लेकिन...

कोरोना वायरस का कहर, जर्मन कप फुटबॉल फाइनल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
जर्मन कप फुटबॉल फाइनल अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया है और भविष्य में इसे दर्शकों के बिना आयोजित किये जाने की संभावना है।
जर्मन फुटबॉल महासंघ ने कहा कि फाइनल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बर्लिन में 23 मई को नहीं खेला जाएगा लेकिन वह अब भी सत्र की समाप्ति के लिये 30 जून की समयसीमा पर अडिग हैं।
महासंघ के अध्यक्ष फ्रिट्ज केलेर ने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस महत्वपूर्ण मैच के दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में होने की संभावना है।’’
सेमीफाइनल मैच भी पूर्व में स्थगित कर दिये गये थे और उनके लिये भी नयी तिथियों की अभी घोषणा नहीं की गयी है।