फ्रांस में कोरोना वायरस के चलते 8 हजार मौत, रिपोर्ट में खुद 'पॉजिटिव' आने पर इस फुटबॉल क्लब के डॉक्टर ने किया सुसाइड

By भाषा | Updated: April 6, 2020 14:52 IST2020-04-06T14:52:52+5:302020-04-06T14:52:52+5:30

इस देश में में कोरोना वायरस के कारण 8,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

France: Football club doctor tests positive for COVID-19, commits suicide | फ्रांस में कोरोना वायरस के चलते 8 हजार मौत, रिपोर्ट में खुद 'पॉजिटिव' आने पर इस फुटबॉल क्लब के डॉक्टर ने किया सुसाइड

फ्रांस में कोरोना वायरस के चलते 8 हजार मौत, रिपोर्ट में खुद 'पॉजिटिव' आने पर इस फुटबॉल क्लब के डॉक्टर ने किया सुसाइड

फ्रांसीसी फुटबॉल क्लब रीम्स के चिकित्सक बर्नार्ड गोंजालेज ने कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद आत्महत्या कर ली।

रीम्स क्लब ने बयान में कहा, ‘‘बर्नाड गोंजालेज की मौत से रीम्स को गहरा सदमा पहुंचा है। केवल क्लब ही नहीं रीम्स के सैकड़ों लोग भी इससे आहत हैं।’’

रीम्स के मेयर अर्नार्ड रोबिनेट ने कहा कि वह 60 वर्षीय गोंजालेज के आत्महत्या करने से वाकिफ हैं जो कि पिछले 20 साल से क्लब के साथ काम कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बताया गया है कि डॉक्टर गोंजालेज ने एक पत्र छोड़ा है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि उन्हें कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। मैं सदमे में हूं क्योंकि मैं पिछले कई वर्षों से उन्हें जानता था।’’ फ्रांस में कोरोना वायरस के कारण 8,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

Web Title: France: Football club doctor tests positive for COVID-19, commits suicide

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे