FIFA World Cup qualifiers: भारत 0-1 से ओमान से हारा, विश्वकप के लिए मुकाबले से लगभग हुआ बाहर
By भाषा | Updated: November 20, 2019 10:48 IST2019-11-20T10:48:33+5:302019-11-20T10:48:33+5:30
पांच मैचों से मिले महज तीन अंकों के साथ भारत अब भी ग्रुप ई में चौथे स्थान पर है।

FIFA World Cup qualifiers: भारत 0-1 से ओमान से हारा, विश्वकप के लिए मुकाबले से लगभग हुआ बाहर
भारतीय फुटबॉल टीम ओमान से 0-1 से हारने के बाद 2020 विश्व कप के क्वालिफाइंग चरण में मंगलवार को लगभग बाहर हो गई। ओमान के लिए सबसे अहम गोल 33वें मिनट में मोहसिन अल घसानी ने किया।
ओमान ने दूसरी बार भारत को हराया है। उसने गुवाहाटी में सितंबर में पहले चरण में भारत को 2-1 से हराया था। पांच मैचों से मिले महज तीन अंकों के साथ भारत अब भी ग्रुप ई में चौथे स्थान पर है। कतर 13 अंकों के साथ शीर्ष पायदान पर है जबकि ओमान 12 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है।
ग्रुप टेबल में दूसरे नंबर की टीम ओमान से नौ अंकों के अंतर के साथ भारत के लिए अब विश्व कप की राह लगभग खत्म हो गयी है। उसके पास क्वालिफायर के तीसरे चरण में केवल तीन मैच बचे हैं, जिनमें अधिकतम नौ अंक हासिल किए जा सकते हैं।