मॉस्को, 14 जून: फीफा वर्ल्ड कप-2018 के पहले मैच में रूस ने गुरुवार को वर्ल्ड रैंकिंग में अपने से बेहतर टीम सऊदी अरब को 5-0 से हरा दिया। ग्रुप-ए के इस मैच में जीत के साथ रूस के 3 अंक हो गए हैं। लुज्निकी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में रूस के लिए यूरी गाजिनस्की, डेनिस चेरीसेव, अर्तेम ज्यूबा, डेनिस चेरीशेव और अलैक्जेंडर गोलोविन ने एक-एक गोल दागा।
रूस फीफा वर्ल्ड रैंकिंग में 70वें जबकि सऊदी अरब 67वें स्थान पर है। गाजिनस्की फीफा विश्व कप 2018 का पहला गोल करने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने 12वें मिनट में गोल कर मेजबान टीम को बढत दिलाई । इस गोल के साथ ही स्टेडियम में मौजूद 80000 दर्शक जश्न में डूब गए और तालियों के साथ इसका स्वागत किया। (और पढ़ें- FIFA World Cup 2018 Opening Ceremony: हुआ रंगारंग आगाज, रूस में जुटे दुनिया भर के फुटबॉल फैंस)
मैच का दूसरा गोल चेरीसेव ने 13वें मिनट में, तीसरा गोल ज्यूबा ने 71वें मिनट में दागा। चौथा गोल डेनिस चेरीशेव ने 90 (90+1)वें और फिर अलैक्जेंडर गोलोविन ने आखिरी गोल 94वें मिनट में दागा। गौरतलब है कि रूस में 1980 के मॉस्को ओलंपिक के बाद यह सबसे बड़ा खेल आयोजन है।