सर्बिया पर जीत के बाद स्विस खिलाड़ियों के 'जश्न' के अंदाज पर विवाद, कोच ने भी उठाए सवाल

By भाषा | Published: June 23, 2018 05:34 PM2018-06-23T17:34:49+5:302018-06-23T17:36:25+5:30

Granit Xhaka and Xherdan Shaqiri: सर्बिया के खिलाफ जीत के बाद स्विस खिलाड़ियों के जश्न मनाने के अंदाज पक उठे सवाल

FIFA World Cup 2018: Row over Swiss players celebration after win over Serbia | सर्बिया पर जीत के बाद स्विस खिलाड़ियों के 'जश्न' के अंदाज पर विवाद, कोच ने भी उठाए सवाल

सर्बिया पर जीत के बाद स्विस खिलाड़ियों के 'जश्न' के अंदाज पर विवाद, कोच ने भी उठाए सवाल

कैलिनिनग्राद , 23 जून: स्विट्जरलैंड के कोच व्लादीमिर पेतकोविच ने सर्बिया पर मिली 2-1 की जीत के बाद दो खिलाड़ियों को जश्न मनाते हुए देखने के बाद कहा कि राजनीति और फुटबॉल को कभी नहीं मिलाना चाहिए। 

शेरडन शकीरी के अंतिम मिनट में किए गये विजयी गोल से टीम ने शानदार वापसी कर ग्रुप ई के मुकाबले में जीत दईज की। अलेक्जेंडर मित्रोरोविच के गोल से सर्बिया ने बढ़त बना ली थी लेकिन उसके लिए आर्सेनल के ग्रानित खाका ने बराबरी गोल दागा था। 

शकीरी और खाका दोनों का जन्मस्थल कोसोवो है जो सर्बिया का पूर्व प्रांत है। दोनों ने गोल करने के बाद हाथों से 'डबल ईगल' की भाव भंगिमा बनाई जो कोसोवो के ध्वज को दर्शाती है। सर्बिया ने 10 साल पहले उससे अलग होकर खुद को एक अलग देश घोषित करने वाले 18 लाख की आबादी वाले कोसोवो को आजाद देश की मान्यता नहीं दी है। 

पढ़ें: FIFA World Cup: स्विट्जरलैंड ने सर्बिया के खिलाफ दर्ज की जीत, झाका और शकीरी ने किए गोल

पेतकोविच ने मैच के बाद पत्रकारों से कहा, 'आपको राजनीति और फुटबॉल को कभी भी नहीं मिलाना चाहिए। प्रशंसक होना अच्छा है और सम्मान दिखाना अहम है। यह स्पष्ट है कि भावनाएं आ जाती हैं। लेकिन मुझे लगता है कि मैदान के अंदर और बाहर फुटबॉल से राजनीति को दूर रखना चाहिए और हमें इस पर खेल के लिहाज से ध्यान लगाना चाहिए जो लोगों को एक दूसरे के करीब लाता है।' 

Web Title: FIFA World Cup 2018: Row over Swiss players celebration after win over Serbia

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे