फीफा वर्ल्ड कप 2018 का ऑफिशियल सॉन्ग हुआ हिट, सोशल मीडिया पर खूब पसंद कर रहे हैं लोग

By सुमित राय | Updated: June 13, 2018 10:43 IST2018-06-13T09:45:51+5:302018-06-13T10:43:41+5:30

FIFA World Cup 2018 Official Song Released: फुटबॉल के महाकुंभ 'फीफा वर्ल्ड कप 2018' के आगाज में सिर्फ दो दिन बचे हैं, इससे पहले विश्व कप के लिए ऑफिशियल सॉन्ग लॉन्च कर दिया गया है।

FIFA World Cup 2018 Official Song Live It Up Released | फीफा वर्ल्ड कप 2018 का ऑफिशियल सॉन्ग हुआ हिट, सोशल मीडिया पर खूब पसंद कर रहे हैं लोग

FIFA World Cup 2018 Official Song Live It Up Released

फुटबॉल के महाकुंभ 'फीफा वर्ल्ड कप 2018' के आगाज में सिर्फ दो दिन बचे हैं, इससे पहले विश्व कप के लिए ऑफिशियल सॉन्ग लॉन्च कर दिया गया है। 21वें विश्व कप के इस सॉन्ग को प्रसिद्ध डीजे और गीतकार डिप्लो ने बनाया है। वहीं इस गाने को अमेरिका के मशहूर आर्टिस्ट निक्की जैम और अल्बनियान सिंगर ईरा इस्तरेफी ने अपनी आवाज से सजाया है। बता दें 1996 फीफा वर्ल्ड कप से ऑफिशल सॉन्ग का चलन शुरू हुआ था और यह अभी भी जारी है। 

फीफा वर्ल्ड कप 2018 के ऑफिशियल सॉन्ग का वीडियो अमेरिका के प्रसिद्ध गायक निकी जैम ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया। वीडियो पोस्ट करने के साथ ही सोशल मीडिया पर यह सॉन्ग हिट हो गया है और लोग इस खूब पसंद कर रहे हैं।

गीत के बोल 'वन लाइफ, लिव इट अप, कॉज वी गॉट वन लाइफ...वन लाइफ, लिव इट अप, कॉज वी डोंट गेट इट ट्वाइस (एक बार जीवन मिला है, इसे जियो क्योंकि ये हमें दोबारा नहीं मिलेगा) है। जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। यूट्यूब पर इस करीब 1 करोड़ 70 लाख बार देखा जा चुका है।

इस ऑफिशल सॉन्ग के वीडियो को फुटबॉल की थीम के साथ ही फिल्माया गया है, जिसमें ब्राजील के स्टार फुटबॉलर रहे रोनाल्डिन्हो के साथ जानेमाने हॉलीवुड अभिनेता विल स्मिथ भी नजर आ रहे हैं। विल स्मिथ इस महामुकाबले के उद्घाटन समारोह में भी अपनी प्रस्तुति देंगे। (फीफा वर्ल्ड कप 2018 की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें)

बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत 14 जून को होगी, जो 15 जुलाई तक चलेगा। 21वें फुटबॉल विश्व कप का आयोजन रूस के 11 शहरों के 12 स्टेडियम में होगा।  फीफा वर्ल्डकप 2018 का उद्धाटन मैच मेजबान रूस और सऊदी अरब के बीच 14 जून 2018 को भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से खेला जाएगा। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला मॉस्को के लुजनिकी स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस स्टेडियम में लगभग 80 हजार लोगों के बैठने की जगह है।

English summary :
FIFA World Cup 2018: fifa world cup official song has been launched for the World Cup before 2 days. This song of 21st World Cup was made by the famous DJ and songwriter Diplo.


Web Title: FIFA World Cup 2018 Official Song Live It Up Released

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे