फीफा वर्ल्ड कप 2018: फ्रांस 12 साल बाद कैसे पहुंचा फाइनल में, जानिए इस टीम का पूरा सफर

By विनीत कुमार | Updated: July 15, 2018 16:48 IST2018-07-15T16:41:16+5:302018-07-15T16:48:02+5:30

फ्रांस इससे पहले 2006 में वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा था। हालांकि, तब उसे इटली से पेनल्टी शूटआउट में हार मिली थी।

fifa world cup 2018 how france reached into final | फीफा वर्ल्ड कप 2018: फ्रांस 12 साल बाद कैसे पहुंचा फाइनल में, जानिए इस टीम का पूरा सफर

France football team

मॉस्को, 15 जुलाई: फीफा वर्ल्ड कप अपने आखिरी मुकाम पर है। टूर्नामेंट का फाइनल आज (रविवार, 15 जुलाई) मॉस्को के लुज्निकी स्टेडियम में फ्रांस और क्रोएशिया के बीच खेला जाना है। फ्रांस इससे पहले 2006 में वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा था। हालांकि, तब उसे इटली से पेनल्टी शूटआउट में हार मिली थी। पिछले 20 सालों में यह तीसरी बार है जब फ्रांस फाइनल में है। फ्रांस 1998 में भी फाइनल में पहुंचा था और चैम्पियन बन कर उभरा था। 

फ्रांस क्या इस बार भी 1998 का जादू दोहरा पायेगा, ये देखने वाली बात होगी। बहरहाल, हम आपको बताते हैं फ्रांस रूस में जारी वर्ल्ड कप के पूरे सफरनामे के बारे में....

ग्रुप स्टेज में 16 जून को फ्रांस ने ऑस्ट्रेलिया को हराया   

फ्रांस ने इस वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया। ग्रुप-सी के इस मैच में पहली बार वीडियो असिस्टेंट रेफरी (वीएआर) का भी इस्तेमाल हुआ। इस मैच में फ्रांस के लिए एंटोइन ग्रीजमैन और पॉल पोग्बा ने गोल दागे। ऑस्ट्रेलिया के लिए एकमात्र गोल माइल जैडिनाक ने दागा।

ग्रुप स्टेज, 21 जून, फ्रांस ने पेरू को हराया

इस मैच में दुनिया ने किलियान एम्बापे का जादू देखा। उनके गोल की बदौलत फ्रांस ने पेरू को इस मैच में 1-0 से हराया और लगातार दूसरी जीत दर्ज की। 19 साल के एम्बापे इसके साथ ही वर्ल्ड कप में फ्रांस के लिए गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। लगातार दो जीत की बदौलत फ्रांस का राउंड ऑफ 16 में पहुंचना तय हो चुका था।

यह भी पढ़ें- फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में फ्रांस की नजरें दूसरे खिताब, क्रोएशिया की इतिहास रचने पर, युवा एम्बापे पर निगाहें

ग्रुप स्टेज, 26 जून, ड्रा रहा फ्रांस और डेनमार्क का मैच

मॉस्को में खेले गए इस मैच में कोई गोल नहीं हो सका और यह मैच 0-0 से ड्रॉ रहा। इसके साथ ही फ्रांस का राउंड ऑफ 16 में लियोनेस मेसी की टीम अर्जेंटीना से भिड़ना तय हो गया।

राउंड ऑफ-16, 30 जून, फ्रांस ने अर्जेंटीना को हराया

फ्रांस ने इस मैच में अर्जेंटीना जैसी मजबूत टीम को 4-3 से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच में फ्रांस के युवा खिलाड़ी एम्बापे ने दो गोल दागे। एम्बापे ने ये गोल मैच के 64वें और 68वें मिनट में कर फ्रांस की जीत पक्की की।

यह भी पढ़ें: फीफा वर्ल्ड कप 2018: बेल्जियम का जीत के साथ सफर खत्म, तीसरे स्थान के प्लेऑफ मुकाबले में इंग्लैंड को हराया

क्वॉर्टर फाइनल, 6 जुलाई, फ्रांस ने उरुग्वे को हराया

फ्रांस ने उरुग्वे को इस मैच में 2-0 से मात दी। फ्रांस के लिए इस मैच में राफेल वराने और एंटोइन ग्रीजमैन ने गोल दागे। इस जीत के साथ ही फ्रांस वर्ल्ड कप इतिहास में छठी बार सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहा।

सेमीफाइनल, फ्रांस ने बेल्जियम को हराया

सैमुएल यूमटिटी के गोल की बदौलत फ्रांस ने सेंट पीटर्सबर्ग में खेले गए इस मैच में बेल्जियम को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। फ्रांस ने बेल्जियम को सेमीफाइनल में 1-0 से हराया। साथ ही इस मैच में फ्रांस के गोलकीपर ह्यूगो लोरिस का प्रदर्शन भी शानदार रहा जिन्होंने गोल की कई संभावनाओं को खत्म किया। 

यह भी पढ़ें: कतर में 2022 में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप के समय में बड़ा बदलाव, इतिहास में पहली बार होगा ऐसा

Web Title: fifa world cup 2018 how france reached into final

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे