FIFA World Cup, Germany Vs South Korea: जर्मनी वर्ल्ड कप से बाहर, दक्षिण कोरिया ने 2-0 से हराया

By विनीत कुमार | Updated: June 27, 2018 21:35 IST2018-06-27T19:10:02+5:302018-06-27T21:35:57+5:30

FIFA World Cup 2018: ग्रुप-एफ में जर्मनी और दक्षिण कोरिया के बीच मैच का लाइव अपडेट

fifa world cup 2018 group f germany vs south korea match live update and sweden vs mexico | FIFA World Cup, Germany Vs South Korea: जर्मनी वर्ल्ड कप से बाहर, दक्षिण कोरिया ने 2-0 से हराया

Germany Vs South Korea

नई दिल्ली, 27 जून: फीफा वर्ल्ड कप के 14वें दिन ग्रुप-एफ में बड़े उलटफेर के तहत पिछले बार की चैम्पियन टीम जर्मनी वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। उसे दक्षिण कोरिया के खिलाफ मैच में 2-0 की हार का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर, ग्रुप-एफ के एक अन्य मैच में स्वीडन ने मैक्सिको को 3-0 से हराकर नॉकआउट में जगह पक्की कर ली। ग्रुप- एफ से स्वीडन और मैक्सिको 6-6 अंक के साथ नॉकआउट में पहुंचे हैं। जर्मनी की टीम 1938 के बाद से पहली बार पहले दौर से वर्ल्ड कप से बाहर हुई है।

Fifa World Cup, Germany Vs Korea Republic Live

- समय खत्म, और दक्षिण कोरिया ने ये मैच 2-0 से जीत लिया है। जर्मनी वर्ल्ड कप से बाहर

- एक और गोल....90+6' मिनट में दक्षिण कोरिया 2-0 से आगे। जर्मनी के लिए बड़ी मुश्किल।

- गोल....दक्षिण कोरिया ने इंजरी टाइम (90+2) पर गोल दाग दिया है। जर्मन फैंस के लिए बड़ा झटका। दूसरी ओर स्वीडन ने मैक्सको को 3-0 से हराकर ग्रुप में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।

- 90 मिनट का खेल खत्म, 6 मिनट का इंजरी टाइम। जर्मनी को अब भी गोल की तलाश। दूसरी ओर मेक्सिको के खिलाफ स्वीडन 3-0 से आगे हैं। जर्मनी पर बाहर होने का खतरा मंडराता हुआ।

- 82 मिनट के खेल के बावजूद दक्षिण अफ्रीका पर कोई बढ़त नहीं बना सका है जर्मनी, दूसरी ओर मैक्सिको के खिलाफ स्वीडन 3-0 से आगे। 

- 65वें मिनट तक जर्मनी और दक्षिण कोरिया के बीच मैच में कोई गोल नहीं हो सका है। वहीं, मैक्सिको के खिलाफ मैच में स्वीडन ने 2-0 की बढ़त बना ली है।

- हाफ टाइम के बाद खेल शुरू

- हाफ टाइम तक का खेल खत्म, कोई गोल नहीं। स्वीडन और मैक्सिको के बीच मैच में भी हाफ टाइम तक कोई गोल नहीं हो सका है।

- 41' पहले हाफ में चंद मिनट का समय बाकी और अभी भी कोई गोल किसी टीम की ओर से नहीं हो सका है।

- 23वें मिनट में एक और दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी को येलो कार्ड। ली जे संग को रेफरी ने दिखाया योलो कार्ड

- 19वें मिनट में जर्मनी के गोलकीपर मैनुअल नेयोर का शानदार बचाव। जुंग वू ने दमदार शॉट लगाया और गेंद नेयोर के हाथों में आकर छूट गई। इसके बाद नेयोर बाएं ओर गिरते हुए गेंद को हाथ से मारकर खतरा टाला

- 16 मिनट का खेल हो चुका है। अब तक कोई गोल नहीं। दूसरी ओर मेक्सिको और स्वीडन के मैच में भी अभी गोल का खाता नहीं खुला है।

- 8वें मिनट में दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी जुंग वू-यंग को येलो कार्ड। जर्मनी के ओजिल को गलत तरीके से टैकल करने की कोशिश

- और मैच शुरू


- शाम 7.30 बजे शुरू होगा मैच

दोनों टीमें इस प्रकार हैं- 

जर्मनी

गोलकीपर्स: मैनुअल नेयोर, मार्क-आंद्रे टेर स्टेगनेन, केविन ट्रैप

डिफेंडर्स: जेरोम बोआटेंग, मथियास गिंटर, जोनास हेक्टर, मैट्स हम्ल्स, जोशुआ किमिच, मारविन प्लैटेनहार्ड, एंटोनियो रुडिगर, निकलस सुले।

मिडफील्डर्स: जूलियन ब्रैंडेट, जूलियन ड्रैक्सलर, लियोन गोरेत्सका, इलके गुंडोगन, समी खेदिरा, टोनी क्रूज, मेसुत ओजिल, सेबेस्टियन रूडी।

स्ट्राइकर्स: मारियो गोमेज, थॉमस मुलर, मार्को रेउस, टिमो वर्नर।


साउथ कोरिया

गोलकीपर्स: किम सिउंग गाइ, किम जिन ह्योन, चो ह्युन वू,

डिफेंडर्स: किम यंग ग्वोन, जैंग ह्यून सू, जुंग सियंग ह्यून, यून योंग सन, ओ बान-सुक, किम मिन वू, पार्क जू हो, होंग चल, गो यो हान, ली योंग

मिडफील्डर्स: की संग यूयेंग, जुंग वू-योंग, जु सी-जोंग, कू जा-चेओल, ली जे-सुंग, ली सीयंग-वू, मून सियोन-मिन 

फॉर्वर्ड्स: किम शिन-वूक, सोन हियंग-मिन, ह्वांग ही-चान

Web Title: fifa world cup 2018 group f germany vs south korea match live update and sweden vs mexico

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे