FIFA WC, France Vs Australia: ऑस्ट्रेलिया को फ्रांस से मिलेगी बड़ी चुनौती, ऐसी है दोनों टीमें

By सुमित राय | Published: June 16, 2018 12:27 PM2018-06-16T12:27:43+5:302018-06-16T12:27:43+5:30

France Vs Australia: फीफा विश्व कप 2018 के ग्रुप सी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना फ्रांस की टीम से होगा।

FIFA World Cup 2018, France Vs Australia Match Preview and Analysis | FIFA WC, France Vs Australia: ऑस्ट्रेलिया को फ्रांस से मिलेगी बड़ी चुनौती, ऐसी है दोनों टीमें

FIFA WC, France Vs Australia: ऑस्ट्रेलिया को फ्रांस से मिलेगी बड़ी चुनौती, ऐसी है दोनों टीमें

कजान, 16 जून। फीफा विश्व कप 2018 के ग्रुप सी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना फ्रांस की टीम से होगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच भारतीय समय के अनुसार कजान एरिना में शाम 3:30 बजे खेला जाएगा। रैंकिंग के हिसाब से देखें तो फ्रांस की टीम काफी मजबूत नजर आती है। ऑस्ट्रेलिया टीम की फीफा रैंकिंग 44 है, जबकि फ्रांस की टीम 7 वें नंबर पर काबिज है।

फ्रांस की टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। उसकी आक्रमण पंक्ति बेहद शानदार है, जो किसी भी डिफेंस को भेद सकती है। अटैक की जिम्मेदारी एंटोनिये ग्रेजमैन पर होगी, लेकिन उनका साथ देने के लिए काइलेन एमबप्पे और स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के लिए खेलने वाले युवा आउसमाने डेम्बेले हैं। (फीफा विश्वकप की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें)

ऑस्ट्रेलिया का यह छठा विश्व कप है, जिसकी वो जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी, लेकिन उसके लिए यह किसी भी लिहाज से आसान नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप में क्वालीफाई करने के बाद ही कोच एग्ने पोस्टेकोग्लु ने टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद मारविक को टीम का नया कोच घोषित किया गया। टीम के गोलकीपर मैट रेयान के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होगी। मिडफील्ड में जैक्सन इरविन को मौका मिल सकता है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

ऑस्ट्रेलिया

  • कोच: जॉर्ज सांपाओली
  • गोलकीपर्स: ब्रैड जोंस, मैट रेयान, डैनी वूकोविक।
  • डिफेंडर्स: अजिज बेहिच, मिलोस डेगेनेक, मैथ्यू जुरमान, जेम्स मेरेडिथ, जोस रिसडन, ट्रेंट सेंसबरी।
  • मिडफील्डरर्स: जैक्सन इरविन, मिले जेडिनाक, रोब्बी क्रूज, मासिमो लुआंगो, मार्क मिल्लीगन, एरॉन मूई, टॉम रोजिक, टिम काहिल।
  • फॉर्वर्ड्स: डेनियल अरजानी, टॉमी जूरिक, मैथ्यू लेसकी, एंड्रयू नाबाउट, दिमित्री पेट्राटोस, जेमी मैक्लारने।

फ्रांस

  • कोच: डिडिएर देस्चामपस
  • गोलकीपर्स: ह्यूगो लोरिस, स्टीव मंडाना, अल्फोंसे एरियोला।
  • डिफेंडर्स: लुकास हर्नांडेज, प्रेसनेल किम्पेम्बे, बेंजामिन मेंडी, बेंजामिन पवार्ड, आदिल रामी, जिबरिल सिडीबी, सैमुअल उमटीटी, राफेल वराने।
  • मिडफील्डरर्स: एन' गोलो कांटे, ब्लेसे माटुइडी, स्टीवन एन' जोंजी, पॉल पोग्बा, कोरेनटिन टोलिसो।
  • फॉर्वर्ड्स: आउसमाने डेम्बेले, नाबिल फेकिर, ओलिवियल गिराउड, एंटोनिये ग्रेजमैन, थॉमस लेमार, काइलेन एमबप्पे, फ्लोरियन थाउविन।

Web Title: FIFA World Cup 2018, France Vs Australia Match Preview and Analysis

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे