FIFA World Cup, FRA vs AUS: पहले मैच में फ्रांस ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, दर्ज की 2-1 से जीत
By सुमित राय | Updated: June 16, 2018 17:59 IST2018-06-16T17:59:27+5:302018-06-16T17:59:27+5:30
FIFA World Cup: फीफा वर्ल्ड कप के ग्रुप सी के पहले मैच में फ्रांस को ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर अपनी पहली जीच दर्ज की।

FIFA World Cup 2018, France vs Australia: France beat Australia by 2-1 in 1st match of group c
कजान (रूस), 16 जून। फीफा वर्ल्ड कप के ग्रुप सी के पहले मैच में फ्रांस को ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर अपनी पहली जीच दर्ज की। इस मैच में पहली बार किसी टीम ने वीएआर लिया था। वीएआर की सुविधा विश्व कप में इस बार से ही शुरू की गई है।
मैच के दौरान हुए तीन गोल
फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच में कुल तीन गोल हुए। मैच में पहले गोल के लिए दर्शकों को 58 मिनट तक इंतजार करना पड़ा। पहला गोल फ्रांस की ओर से एंटोनी ग्रीजमैन ने किया और अपनी टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद 63वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया के लिए जेडिनाक गोलकर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया। इसके बाद फ्रांस के स्टार स्टार स्ट्राइकर पॉल पोग्बा ने 81वें मिनट में गोल कर अपनी टीम की जीत निश्चित कर दी।
पहले हाफ में नहीं हुआ कोई गोल
इस मैच से पहले फ्रांस की टीम मजबूत लग रही थी, लेकिन मैच के पहले हाफ में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार खेल दिया और फ्रांस के मजबूत आक्रमण पंक्ति को रोक पाने में सफल रही। ऑस्ट्रेलिया ने फ्रांस को ज्यादा मौके नहीं बनने दिए और उसके मुख्य खिलाड़ी ग्रीजमैन को खुलकर नहीं खेलने दिया, लेकिन दूसरे हाफ में वो अपन खेल को जारी नहीं रख पाई।
ये रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट
फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में 80 मिनट तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थीं, लेकिन इसके बाद 81वें मिनट में पॉल पोग्बा का गोल मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा। इस दौरान गिरुड ने गेंद पोग्बा को पास की। पोग्बा ऑस्ट्रेलियाई डिफेंडरों को छकाते हुए गेंद को बॉक्स तक ले गए और गोल किया। इसके साथ ही उन्होंने अपनी टीम की जीत का रास्ता पक्का किया।
फ्रांस-ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों ने गंवाए मौके
पहले हाफ में फ्रांस को गोल करने का सबसे करीबी मौका मैच के दूसरे मिनट में मिला था। फ्रांस के स्टार खिलाड़ी कायलिन म्बाप्पे ने आस्ट्रेसियाई डिफेंस को भेद कर दाएं कोने से गोल करने की कोशिश की। उनके इस प्रयास को ऑस्ट्रेलिया के गोलकीपर मैट र्यान ने नकार दिया। आठवें मिनट में म्बाप्पे ने ग्रीजमैन के साथ मिलकर एक और प्रयास किया, लेकिन फ्री किक पर दोनों खिलाड़ी अपनी टीम को बढ़त दिलाने से चूक गए।
17वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया के पास भी गोल करने का पहला मौका आया। एरोन मूय ने गोलपोस्ट पर निशाना लगाया, लेकिन वह गोलकीपर को भेद नहीं पाए। पहले हाफ के अंत में ग्रीजमैन और पॉल पोग्बा ने कुछ मौके जरूर बनाए, लेकिन वह ज्यादा करीबी नहीं थे। उन मौकों ने रोकने में मैट को परेशानी नहीं हुई।