FIFA: छठे वर्ल्ड कप की तलाश में नेमार की ब्राजील, क्वॉर्टर फाइनल में बेल्जियम से भिड़ंत आज

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 6, 2018 12:42 PM2018-07-06T12:42:15+5:302018-07-06T12:47:53+5:30

Brazil vs Belgium Preview: फीफा वर्ल्ड कप क्वॉर्टर फाइनल में ब्राजील और बेल्जियम की भिड़ंत आज, नजरें होगी नेमार पर

FIFA World Cup 2018: Brazil vs Belgium Preview, Neymar is key player | FIFA: छठे वर्ल्ड कप की तलाश में नेमार की ब्राजील, क्वॉर्टर फाइनल में बेल्जियम से भिड़ंत आज

नेमार

कजान, 06 जुलाई: छठी बार विश्व कप जीतने का सपना लेकर उतरी ब्राजील की टीम शुक्रवार को बेहतरीन क्वॉर्टर फाइनल में बेल्जियम से खेलेगी जिसका इरादा अपने देश के फुटबॉल इतिहास का सुनहरा पन्ना लिखकर इस 'स्वर्णिम दौर' को अमर बनाने का होगा। 

बेल्जियम फुटबॉल की सुनहरी पीढ़ी को बखूबी पता है कि यह मैच विश्व स्तर पर एक ताकत के रूप में उभरने का उनके पास आखिरी मौका है। इस टीम के कई खिलाड़ी 2022 में होने वाले विश्व कप में नहीं होंगे। कोच राबर्टो मार्तिनेज ने कहा, 'हमारे खिलाड़ियों के लिए यह सपने जैसा है।' बेल्जियम ने नॉकआउट चरण में जापान पर 3-2 से रोमांचक जीत दर्ज की थी। कोच ने कहा, 'हमें डिफेंस मजबूत रखना होगा ताकि ब्राजील पर दबाव बना सकें। हम इसके लिए तैयार हैं।' 

बेल्जियम के पास चेल्सी के इडन हजार्ड, मैनचेस्टर सिटी के केविन डि ब्रूइने और मैनचेस्टर युनाइटेड के रोमेलू लुकाकू जैसे सितारे हैं जो उलटफेर का माद्दा रखते हैं। बेल्जियम की टीम 2014 में भी अंतिम आठ में पहुंची थी जबकि उससे पहले 1986 में क्वॉर्टर फाइनल तक का सफर तय किया था। 

पढ़ें: फीफा विश्व कप: उरूग्वे के सामने फ्रांस के 'वंडर बॉय' को रोकने की चुनौती, क्वॉर्टर फाइनल आज

बेल्जियम ने सोमवार को दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 94वें मिनट में नासेर चाडली के गोल के दम पर जीत दर्ज की थी। वह विश्व कप नॉकआउट मैच में दो गोल से पिछड़ने के बाद जीत दर्ज करने वाली 48 साल में पहली टीम बनी। 

पढ़ें: FIFA World Cup: ब्राजील को हराकर दूसरी बार सेमीफाइनल में पहुंचना चाहेगा बेल्जियम

इस बार लेकिन उसका सामना नेमार की ब्राजीली टीम से है। मैक्सिको के खिलाफ 2-0 से मिली जीत में नेमार ने शानदार प्रदर्शन करके दिखा दिया कि चोट को वह पीछे छोड़ चुके हैं।

पढ़ें: यह भी पढ़ें- FIFA, ब्राजील Vs बेल्जियम: जानें कहां और कब देख पाएंगे के बीच लाइव मुकाबला

ब्राजील के आक्रमण से ज्यादा बेल्जियम के लिए खतरा उसका डिफेंस है जिसने अभी तक एक ही गोल गंवाया है। थियागो सिल्वा ने पिछली जीत के बाद कहा, 'यह पेचीदा मैच था लेकिन हमने दमदार वापसी की । अभी हमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है।' 

ये मैच भारतीय समयानुसार रात 11.30 बजे से खेला जाएगा।

Web Title: FIFA World Cup 2018: Brazil vs Belgium Preview, Neymar is key player

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे